ETV Bharat / city

चीनी मिल मजदूरों को 11 माह से नहीं मिला वेतन, किया जीएम का घेराव - उत्तराखंड न्यूज

जसपुर नादेही चीनी मिल में सैकड़ों कर्मचारी कार्य करते हैं. जिस में कुछ मजदूर अस्थाई तौर पर कार्य कर दो जून की रोटी का जुगाड़ करते हैं. लेकिन बीते ग्यारह महीनों से इन श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है. वेतन न मिलने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है

मजदूरों ने वेतव का मांग को लेकक जीएम का किया घेराव.
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 9:08 PM IST

जसपुर: जसपुर नादेही चीनी मिल के कर्मचारियों को 11 महीनों से वेतन नहीं मिला. जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. कर्मचारियों का आरोप है कि वे मिल प्रबंधन के झूठे आश्वासन से तंग आ चुके हैं. जिससे परेशान कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. साथ ही जीएम का घेराव कर लंबित वेतन की मांग की.

मजदूरों ने वेतव का मांग को लेकक जीएम का किया घेराव.


गौर हो कि जसपुर नादेही चीनी मिल में सैकड़ों कर्मचारी कार्य करते हैं. जिस में कुछ मजदूर अस्थाई तौर पर कार्य कर दो जून की रोटी का जुगाड़ करते हैं. लेकिन बीते ग्यारह महीनों से इन श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है. वेतन न मिलने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है. साथ ही कर्मचारियों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि वे मिल प्रबंधन को कई बार अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा. जिससे तंग आकर कर्मचारियों ने ने कार्य बहिष्कार कर जीएम का घेराव किया.


इन मजदूरों ने जीएम का घेराव कर लंबित वेतन दिलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए मिल प्रबंधन की ओर से मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया.
बढ़ते हंगामे को देखकर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंचे. कर्मचारियों और मिल प्रबंधन के बीच चली घंटो की वार्ता के बाद एक माह के वेतन देने के लिखित आश्नासन के बाद मजदूरों ने कार्य बहिष्कार समाप्त किया.

जसपुर: जसपुर नादेही चीनी मिल के कर्मचारियों को 11 महीनों से वेतन नहीं मिला. जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. कर्मचारियों का आरोप है कि वे मिल प्रबंधन के झूठे आश्वासन से तंग आ चुके हैं. जिससे परेशान कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. साथ ही जीएम का घेराव कर लंबित वेतन की मांग की.

मजदूरों ने वेतव का मांग को लेकक जीएम का किया घेराव.


गौर हो कि जसपुर नादेही चीनी मिल में सैकड़ों कर्मचारी कार्य करते हैं. जिस में कुछ मजदूर अस्थाई तौर पर कार्य कर दो जून की रोटी का जुगाड़ करते हैं. लेकिन बीते ग्यारह महीनों से इन श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है. वेतन न मिलने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है. साथ ही कर्मचारियों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि वे मिल प्रबंधन को कई बार अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा. जिससे तंग आकर कर्मचारियों ने ने कार्य बहिष्कार कर जीएम का घेराव किया.


इन मजदूरों ने जीएम का घेराव कर लंबित वेतन दिलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए मिल प्रबंधन की ओर से मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया.
बढ़ते हंगामे को देखकर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंचे. कर्मचारियों और मिल प्रबंधन के बीच चली घंटो की वार्ता के बाद एक माह के वेतन देने के लिखित आश्नासन के बाद मजदूरों ने कार्य बहिष्कार समाप्त किया.

Intro:एंकर-जसपुर की नादेही चीनी मिल के कर्मचारियों का इन दिनों पुरसाहाल हे।आलम यह कि मिल के मजदूरों को दो जून की रोटी के भी लाले हैं।बीते 11माह से चीनी मिल से वेतन ना मिलने से इन लोगों का जीना दूभर हो चला हे।बावजूद इस के मिल प्रषासन से लगातार मिल रहे झूठे आष्वासन ने इन बेबस मजदूरों की मुष्किलों मे इजाफा कर रहा हे।बीते 11महीनों से श्रमिकों के दिलों मे सुलगरहा आक्रोष का लावा आखिर फूट ही पडा।नादेही चीनी मिल के नाराज सीजनल कर्मियों ने आज थक हार कार्य बहिष्कार कर ही दिया। नाराज श्रमिकों ने मिल के जीएम का घेराव कर वेतन की मांगकर डाली।मिल श्रमिकों के बडते गुस्से को भांप कर जीएम द्वारा पुलिस का पहरा बैठा दिया ।इस बीच पहुॅचे क्षैत्रिय विधायक की मध्यस्था मे चली घन्टों वार्ता के बाद एक माह के वेतन दिये जाने के बाद भडके मजदूर षांत हुए।
बाईट-राजेन्द्र,अध्यक्ष मजदूर संद्य नादेही चीनी मिल।
बाईट-राजेन्दर
बाईट-राजेन्दरBody:वीओं-जसपुर नादेही चीनी मिल मे कई सौ कर्मचारी काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।इन मे कुछ मजदूर सीजनली कर्मचारी के रूप मे कार्य कर दो जून की रोटी जुटा कर अपनी जिन्दगी बसर कर हैं।लेकिन बीते ग्यारह महीनों इन श्रमिकों को वेतन नही मिला हे ।परिणाम स्वरूप वेतन ना मिलने से इन मजदूरों के आगे जहाॅ एक और अब पेट की आग बुझाने के भी लाले हैं।वहीं रोज मर्राह की जरूरते पूरा ना होने के कारण बच्चों की षिक्षा पर भी संकट गहरा ने लगा हे।लगातार मिल रहे आष्वासनों से तंग इन श्रमिकों का सब्र आखिर जवाब दे ही गया।पैसे पैसे तंग श्रमिकों ने कार्य बहिष्कार कर प्रधान प्रबंधक का घेराव कर 8 माह के रिटर्निंग 16 माह का एरियर एवं 4 माह की सैलरी दिलाने की मांग को लेकर हंगामा काटने ले।हालात भांप कर मिल प्रबंधन द्वारा पुलिस को बुला डाला।बडते हंगामे के बीच पहुॅचे क्षैत्रिय विधायक आदेष चोहान के बीच चली दोनों पक्षों वार्ता के बाद एक माह के वेतन देने के लिखित आषवासन के बाद नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार समाप्त किया।
बाईट-आर के सेठ,जीएम नादेही चीनी मिल जसपुर।
बाईट-आदेष चैहान काग्रेंस विद्यायक जसपुर Conclusion:एफ-वीओं-श्रमिकों द्वारा कार्य बहिष्कार समाप्त करने होने के बाद पुलिस प्रषासन व चीनी मिल प्रबंधन राहत की संास ली।
बाईट- अबुल कलाम कोतवाल,जसपुर।
Last Updated : Mar 31, 2019, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.