हरिद्वार: देश में किसानों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. कभी कर्ज की परेशानी तो कभी मौसम की मार. कभी बरसात किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाती है तो कभी सूखे की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है. ये ही वे कारण हैं जिनके कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है और किसान खेतों में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. पिछले सालों की तुलना में मई में ऐसा लग रहा था कि इस बार भगवान किसानों पर मेहरबान हैं लेकिन जून आते ही गर्मी ने अपना सितम ढहाना शुरू कर दिया है. कड़कड़ाती धूप और लू के थपेड़े न केवल इंसान बल्कि फसलों पर भी तीखा प्रहार कर रहे हैं. लोगों को बढ़ती गर्मी से निजात दिलाने वाला तरबूज भी खुद इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. देखिए हरिद्वार से यह खास रिपोर्ट...
पढ़ें-उत्तराखंड में इस तरह से मनाया गया ईद का जश्न, रोजेदार बोले- इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं
बाहर से हरा और अंदर से लाल रंग का दिखने वाला तरबूज इस बार भीषण गर्मी और सूखे की मार झेल रहा है. खेतों में पानी न होने की वजह से इस बार तरबूज सूख कर बेल पर ही फट रहे हैं. जिसकी वजह से तरबूज किसान इस बार काफी परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस बार बारिश न होने की वजह से फसल पूरी तरह सूख गई है. किसानों का कहना है कि तरबूज को लगाने में लगभग 8 महीने की वक्त लगता है. लेकिन जब फसल को तोड़कर बेचने की बारी आती है तब फसल पूरी तरह सूख जाती है.
पढ़ें-'कलम' से उत्तराखंड के लिए देखा था ये सपना, अधूरा छोड़ चले गये प्रकाश पंत
तरबूज की पैदावार के बारे में बताते हुए किसानों ने बताया कि एक बीघा जमीन में तरबूज लगाने में सात हजार की लागत आती है. किसानों का कहना है कि इस बार की गर्मी को देखते हुए लग रहा है कि उनकी लागत मूल्य भी वापस नहीं मिलेगी. खेती पर किसान का पूरा साल निर्भर होता है. महीनों दिन-रात की गई मेहनत के बाद किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद होती है जिससे वे अपना घर चलाते हैं. मगर इस बार फसल के बर्बाद हो जाने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.