लक्सर: धर्मनगरी हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में मतदाता सत्यापन के दौरान बीएलओ से अभद्रता का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बीएलओ से अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल तोड़ दिया. जब बीएलओ ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद लोगों ने उनके पुत्र के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें बीएलओ का पुत्र घायल हो गया. घटना के बाद बीएलओ ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण उप जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.
बता दें कि बीएलओ छाया देवी एक गांव में मतदाताओं के सत्यापन के लिए गई थी. जहां उनके साथ उनका बेटा राहुल भी गया था. शाम के समय जब छाया देवी गांव के एक मोहल्ले में मतदाताओं के सत्यापन कार्य कर रही था तभी वहां वोटर आईडी बनवाने को लेकर गांव के 4 लोगों ने उनके साथ अभद्रता कर दी. इन लोगों ने अभद्रता करते हुए छाया देवी का मोबाइल भी तोड़ दिया. जब इस घटना का छाया देवी और उनके बेटे ने विरोध किया तो गांव के लोगों ने राहुल के साछ जमकर मारपीट की. जिसमें राहुल घायल हो गया.
पढ़ें-रुड़की: स्कूल बस बिजली के खंभे से टकराई, आधा दर्जन बच्चे चोटिल, अभिभावकों ने स्कूल में की तोड़फोड़
ग्रामीणों की इस हरकत से नाराज बीएलओ छाया देवी ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर देने के बाद भी अभद्रता करने वाले ग्रामीणों पर कार्रवाई न होने के चलते छाया देवी ने नाराजगी जताई. जिसके बाद नाराज बीएलओ अपने साथियों के साथ उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने अभद्रता करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें-धर्मनगरी में फॉरेन रिटर्न गणपति में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है रोचक कहानी
जिस पर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बीएलओ को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभद्रता करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर
वहीं, इस मामले पर बोलते हुए एक अन्य बीएलओ उमा रानी ने कहा कि हमारी साथी के साथ अभद्रता की गई है. जिससे वे लोग काफी आहत हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती तब तक सभी बीएलओ कार्यकर्ता इकट्ठा होकर काम बंद कर धरने पर बैठने पर मजबूर होंगे.