हरिद्वार: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधों की संख्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है. बहादराबाद क्षेत्र में दिनदहाड़े सरेराह चार्ट पर टप्पेबाजों ने एक कार सवार का ध्यान भटका कार में रखा उसका पर्स उड़ा लिया. जब तक कार सवार को इसका पता चला तब तक वह फरार हो चुके थे. टप्पेबाजों की यह करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस अब टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है.
बता दें सिडकुल रॉक में काम करने वाले एकांश रविवार दोपहर अपने पिता के साथ दिल्ली की तरफ से हरिद्वार आ रहे थे. तभी बहादराबाद थाना क्षेत्र में बरेली राजपूताना में पहुंचते ही उनकी कार अचानक पंचर हो गई. उन्होंने कार में पंचर लगवाने के लिए अपनी गाड़ी को सड़क किनारे दुकान पर लगाई.
अभी पंचर लगाने के लिए दुकानदार टायर खोला ही थी कि तभी सामने से आए एक युवक ने कहा कि उसकी गाड़ी में आगे से तेल टपक रहा है. जिसके बाद वह युवक तो आगे बढ़ गया. इसके बाद एकांश गाड़ी की आगे की ओर गया. जैसे ही उसने बोनट खोलने के लिए दरवाजा अनलॉक किया. तभी उसके पिता भी गाड़ी से नीचे उतर आये.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव के चलते भारत नेपाल बॉर्डर सील, अब 1 जून को खुलेगी सीमा
इसी समय स्कूटी पर आए दो युवकों ने धीरे से दरवाजा खोलकर करीब 20 हजार की नगदी से भरा उसका पर्स साफ कर दिया. जिसके बाद वे वहां से फरार हो गए. यह सारी वारदात दूर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.