ETV Bharat / city

पालघर साधु हत्या प्रकरण: धर्मनगरी में संतों को दी गई श्रद्धांजलि, CBI जांच की मांग

मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संतों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प सुमन अर्पित किये. इस दौरान श्री श्री सतयुगी कुंड के प्रबंधक महंत सनातन गिरि ने कहा जब साधु-संतों की बेरहमी से हत्या की गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी संतों का साथ नहीं दिया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

saints-of-haridwar-pay-tribute-in-palghar-sadhu-murder-case
धर्मनगरी में संतों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:46 PM IST

हरिद्वार: मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार के संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या पर आक्रोश जताया. संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने हत्या मामले में उद्धव ठाकरे सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. संतों ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो लॉकडाउन के बाद वे सभी 13 अखाड़ों की बैठक बुलाकर उद्धव का घेराव करेंगे.

पालघर की घटना से लोगों में आक्रोश.

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने कहा जिस तरह से जूना अखाड़े के संतों की निर्मम हत्या की गई है यह सनातन धर्म पर कुठाराघात है. इस तरह की घटनाओं से लगातार सनातन धर्म की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.

पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल, कपाट खोलने को लेकर कही ये बात

मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संतों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प सुमन अर्पित किये. इस दौरान श्री श्री सतयुगी कुंड के प्रबंधक महंत सनातन गिरि ने कहा जब साधु-संतों की बेरहमी से हत्या की गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी संतों का साथ नहीं दिया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा इस तरह का कृत्य करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

पढ़ें- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र समेत कई नेताओं ने जताया दु:ख

जूना अखाड़े के संत और उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश के साधु-संतों में आक्रोश है. वहीं अब सामाजिक लोग भी इस हत्या के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. सभी लोग इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

हरिद्वार: मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार के संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या पर आक्रोश जताया. संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने हत्या मामले में उद्धव ठाकरे सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. संतों ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो लॉकडाउन के बाद वे सभी 13 अखाड़ों की बैठक बुलाकर उद्धव का घेराव करेंगे.

पालघर की घटना से लोगों में आक्रोश.

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने कहा जिस तरह से जूना अखाड़े के संतों की निर्मम हत्या की गई है यह सनातन धर्म पर कुठाराघात है. इस तरह की घटनाओं से लगातार सनातन धर्म की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.

पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल, कपाट खोलने को लेकर कही ये बात

मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संतों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प सुमन अर्पित किये. इस दौरान श्री श्री सतयुगी कुंड के प्रबंधक महंत सनातन गिरि ने कहा जब साधु-संतों की बेरहमी से हत्या की गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी संतों का साथ नहीं दिया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा इस तरह का कृत्य करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

पढ़ें- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र समेत कई नेताओं ने जताया दु:ख

जूना अखाड़े के संत और उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या के बाद पूरे देश के साधु-संतों में आक्रोश है. वहीं अब सामाजिक लोग भी इस हत्या के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. सभी लोग इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.