हरिद्वार: रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मियों ने ठेकेदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार किया. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने डीएम कैंप कार्यालय के सामने धरना दिया. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
वहीं, धरना दे रहे दर्जनों सफाई कर्मियों का कहना है कि वे रेलवे की अनुबंधित कंपनी अरुण एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं. कंपनी प्रबंधन उनका उत्पीड़न कर रहा है. उन्हें न तो समय से वेतन दिया जा रहा है और जो वेतन उन्हें मिलता है, उसमें भी नाजायज कटौती की जाती है.
पढ़ें: UKD ने की गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग
उन्होंने आरोप लगाया कि कोई कर्मचारी इसके लिए आवाज उठाता है तो उसे धमकाया जाता है. इसीलिए वे धरना देने को मजबूर हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे कार्य बहिष्कार पर रहेंगे. सफाई कर्मचारी को जरूरत पड़ी तो वे लेबर कोर्ट की शरण में जाएंगे.