हरिद्वार: धर्मनगरी में जंगली जानवरों के आये-दिन आबादी वाले क्षेत्रों में घुस जाने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला रोशनाबाद कचहरी परिसर का है, जहां एक बारहसिंगा जंगल से निकलकर परिसर में पहुंच गया. जिससे कचहरी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, मौके पर बारहसिंगा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
रोशनाबाद कचहरी में घुसे बारहसिंगा को वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आये. गनीमत ये रही कि बारहसिंघा ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. कुछ देर बाद लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बारहसिंगा को कचहरी परिसर से जंगल की तरफ खदेड़ दिया.
पढ़ें-पीएम मोदी से आज मिलेंगे CM त्रिवेंद्र, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से मिल सकती है मंजूरी
बता दें कि पिछले कई समय से हरिद्वार और उसके आस-पास के तमाम इलाकों जंगली जानवरों ने आतंक मचाया हुआ है. जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने से लोगों में दहशत का माहौल है. कचहरी परिसर में भी बारहसिंगा के घुस जाने के बाद काफी देर तक उहापोह की स्थिति बनी रही. हालांकि, कुछ देर बार वन विभाग कर्मचारियों की कोशिशों के बाद बारहसिंहा को जंगल की ओर भेज दिया गया.