हरिद्वार: जिला निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को एचआरडीसी में मतगणना की रिहर्सल की गई. इस दौरान एसएसपी, जिला निर्वाचन अधिकारी और मतगणना कर्मी मौजूद रहे.
बता दें कि पहली बार हरिद्वार जनपद के लोकसभा चुनावों की मतगणना बीएचईएल के एचआरडीसी में होने जा रही है. जिसे लेकर आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार हरिद्वार जनपद की सभी 11 विधानसभा सीटों की मतगणना एचआरडीसी में कराई जाएगी.
वहीं हरिद्वार लोकसभा की 3 विधानसभा सीटें ऋषिकेश, धर्मपुर और डोइवाला की मतगणना देहरादून में होगी. 23 मई को मतगणना के दिन सुबह 8 बजे एचआरडीसी में पोस्टल बैलट की गणना होगी, जिसके बाद ईवीएम की गणना का कार्य शुरू होगा.
डीएम दीपक रावत ने बताया कि प्रत्येक राउंड की गणना के बाद रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद मीडिया को सूचना दी जाएगी. साथ ही कहा कि मतगणना के दौरान केंद्र के अंदर किसी भी तरह के मोबाइल और कैमरा डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे.