ETV Bharat / city

हरिद्वार: प्लास्टिक कैन में बेचा जा रहा गंगाजल, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं रुका इस्तेमाल - Deepak Rawat Meladhikari

हरकी पैड़ी पर प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए जमकर प्लास्टिक कैन में भरकर गंगाजल बेचा जा रहा है. बड़ी बात ये है कि जिला प्रशासन और पुलिस इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम हैं.

use-of-plastic-in-har-ki-pauri
कैनियों में बेचा जा रहा गंगाजल
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 6:37 PM IST

हरिद्वार: जिला प्रशासन लाख कोशिशों के बाद भी धर्मनगरी में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक नहीं लग पा रही है. जिसका ताजा उदाहरण हरकी पैड़ी पर देखने को मिल रहा है, जहां पुलिस के सामने ही खुले में प्लास्टिक की कैन बेची जा रही हैं. जिनमें लोग गंगाजल भर अपने साथ ले जा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन हरिद्वार ने जनपद में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के सभी दावों की कलई खुलती नजर आ रही है. ऐसे में यहां प्लास्टिक की कैन का उपयोग धड़ल्ले से जारी है.

हरकी पैड़ी में प्लास्टिक की कैन में बिक रहा गंगाजल.

हरिद्वार प्रशासन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को गंगा जल ले जाने के लिए अब स्टील या एल्यूमीनियम के बर्तन का इस्तेमाल करना होगा. मगर हरकी पैड़ी पर प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए जमकर प्लास्टिक कैन में भरकर गंगाजल बेचा जा रहा है. बड़ी बात ये है कि जिला प्रशासन और पुलिस इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम हैं. यहां तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ही कैन में गंगाजल बेचा जा रहा है. मगर पुलिस है कि उसे कोई फर्क पड़ता ही नहीं.

पढ़ें-बदरी-केदार के लिए कर्नाटक में बनेगी चंदन वाटिका, मंदिर समिति को मुकेश अंबानी करेंगे दान

वहीं, जब इस बारे में नगर आयुक्त उदय सिंह राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा प्रशासन प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है. उन्होंने कहा अब वे इसी कड़ी में छोटी दुकानों और गोदामों में भी छापेमारी करने जा रहे हैं. हालांकि, सिंगल यूज प्लास्टिक में घाटों पर बिकने वाली कैन इस श्रेणी में नहीं आती हैं. बावजूद इसके सिंगल यूज प्लास्टिक को ध्यान में रखते हुए घाटों पर बिक रही प्लास्टिक कैन पर रोक लगाई जाएगी.

पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक: जन जागरुकता अभियान चलाएगा उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग

बता दें हरिद्वार में 2021 में महाकुंभ का आयोजन होना है. जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी कार्रवाई करते हुए घाटों व बाजारों में बिक रही कैनेस्टरों को जब्त किया था. मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया था की 2021 में होने वाला कुंभ ग्रीन कुंभ होगा जो कि पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त होगा.

हरिद्वार: जिला प्रशासन लाख कोशिशों के बाद भी धर्मनगरी में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक नहीं लग पा रही है. जिसका ताजा उदाहरण हरकी पैड़ी पर देखने को मिल रहा है, जहां पुलिस के सामने ही खुले में प्लास्टिक की कैन बेची जा रही हैं. जिनमें लोग गंगाजल भर अपने साथ ले जा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन हरिद्वार ने जनपद में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के सभी दावों की कलई खुलती नजर आ रही है. ऐसे में यहां प्लास्टिक की कैन का उपयोग धड़ल्ले से जारी है.

हरकी पैड़ी में प्लास्टिक की कैन में बिक रहा गंगाजल.

हरिद्वार प्रशासन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं को गंगा जल ले जाने के लिए अब स्टील या एल्यूमीनियम के बर्तन का इस्तेमाल करना होगा. मगर हरकी पैड़ी पर प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए जमकर प्लास्टिक कैन में भरकर गंगाजल बेचा जा रहा है. बड़ी बात ये है कि जिला प्रशासन और पुलिस इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम हैं. यहां तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ही कैन में गंगाजल बेचा जा रहा है. मगर पुलिस है कि उसे कोई फर्क पड़ता ही नहीं.

पढ़ें-बदरी-केदार के लिए कर्नाटक में बनेगी चंदन वाटिका, मंदिर समिति को मुकेश अंबानी करेंगे दान

वहीं, जब इस बारे में नगर आयुक्त उदय सिंह राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा प्रशासन प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है. उन्होंने कहा अब वे इसी कड़ी में छोटी दुकानों और गोदामों में भी छापेमारी करने जा रहे हैं. हालांकि, सिंगल यूज प्लास्टिक में घाटों पर बिकने वाली कैन इस श्रेणी में नहीं आती हैं. बावजूद इसके सिंगल यूज प्लास्टिक को ध्यान में रखते हुए घाटों पर बिक रही प्लास्टिक कैन पर रोक लगाई जाएगी.

पढ़ें-सिंगल यूज प्लास्टिक: जन जागरुकता अभियान चलाएगा उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग

बता दें हरिद्वार में 2021 में महाकुंभ का आयोजन होना है. जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी कार्रवाई करते हुए घाटों व बाजारों में बिक रही कैनेस्टरों को जब्त किया था. मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया था की 2021 में होने वाला कुंभ ग्रीन कुंभ होगा जो कि पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त होगा.

Intro:ANCHOR :-राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी कोशिश करने के बाद भी नाकाम ही साबित हो रहा है । हरिद्वार हरकीपौडी पर लाखो बार प्लास्टिक रोकने के बाद भी , हरकीपौडी पर खुले में प्लास्टिक की कैनिया बिक रही है ।  हालांकि  जिला प्रशासन प्लास्टिक पूरी तरह बैन कर की बात कर रहा है , लेकिन जमीनी हक्कीत कुछ और ही है ।   प्रशासन का कहना है कि , यहाँ आ रहे श्रद्धालुओं को गंगा जल ले जाने के लिए अब स्टील या अलुमुनियंम के बर्तन का प्रयोग करना होगा लेकिन यह नियम , प्लास्टिक कैन के चलते फेल होता नजर आ रहा है । नगर आयुक्त उदय सिंह राणा का कहना है कि , हरकी पौड़ी पर बिक रही प्लास्टिक की कैनिया जप्त की जा चुकी है । हालांकि कड़ी कार्यवाही के बाद भी हरकीपौडी पर प्लास्टिक की बोलते बिकने से रोक नही लग रही है । आप को बता दे कि यहाँ तैनात पुलिस कर्मी खाली बैठे धूप सेकते नजर आ रहे है , और सभी कैनि विक्रेता पुलिस को ठेंगा दिखा कर खुले में कैनिया बेचते नजर आ रहे है ।  घाटों पर प्रशासन की नजरों से छुप कर प्लास्टिक की बोतलों का व्यापार जारी है ।Body:VO 1  जब इस बारे में नगर आयुक्त से बात की तो नगर आयुक्त उदय सिंह राणा का कहना है कि , लगातार प्लास्टिक को रोकने के लिए छापेमारी की जाती है और अब वह छोटी दुकानों से ही नही बल्कि गोदामों पर छापे मारी करने जा रहे है । हालांकि सिंगल यूज प्लास्टिक में घाटों पर बिकने वाली कैनिया इस श्रखला में नही आती,  बावजूद इसके सिंगल यूज प्लास्टिक को ध्यान में रखते हुए घाटो पर बिक रही कैनियों को भी रोका जाएगा ।

VO 2 - हरिद्वार में 2021 में महाकुम्भ का आयोजन होना है , जिसको ध्यान में रखते हुए बीते दिनों मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी इस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए घाटों व बाजार में बिक रही कैनियों को जप्त कर  कड़ी कारवाही की थी ।जिसमे मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया था की हरिद्वार में २०२१ में होने वाले कुम्भ ग्रीन कुम्भ होगा पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा जिस तरह से अभी तक प्लास्टिक कैन अभी भी हरकीपौड़ी में बिक रही है  सवाल लाज़मी है २०२१ में  किस तरह दीपक रावत  ग्रीन कुम्भ करवाएंगे। हरिद्वार में 2021 में महाकुम्भ का आयोजन होना है , जिसको ध्यान में रखते हुए बीते दिनों मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी इस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए घाटों व बाजार में बिक रही कैनियों को जप्त कर  कड़ी कारवाही की थी ।जिसमे मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया था की हरिद्वार में २०२१ में होने वाले कुम्भ ग्रीन कुम्भ होगा पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा जिस तरह से अभी तक प्लास्टिक कैन अभी भी हरकीपौड़ी में बिक रही है  सवाल लाज़मी है २०२१ में  किस तरह दीपक रावत  ग्रीन कुम्भ करवाएंगे। Conclusion:बाइट -उदय सिंह राणा (नगर आयुक्त हरिद्वार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.