ETV Bharat / city

GROUND REPORT: धर्मनगरी में हो रहा महापाप, डिलीवरी एप के जरिए गंगा घाटों पर परोसा जा रहा मांस - non veg online delivery

कुछ दिनों पहले शुरू हुई ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमेटो और स्वीगी नियमों को धता बताकर धर्मनगरी में नान वेज की डिलीवरी कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने विशेष पड़ताल की, जिसमें फूड डिलीवरी एप की काली करतूत का धंधा कैमरे में कैद हुआ.

धर्मनगरी में हो रहा महापाप
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 12:17 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हिंदू धर्म के 7 पवित्र स्थलों में से एक प्रमुख स्थल है. धर्म के नाम से पहचान रखने वाली नगरी में इन दिनों आस्था और आध्यात्म के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बता दें कि हरिद्वार में मांस और शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन कुछ दिनों पहले हरिद्वार में शुरू हुई ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप Zomato और Swiggy इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ारही हैं. ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए हरिद्वार में जमकर नॉन वेज परोसा जा रहा है. इतना ही नहीं, बल्कि ये लोग गंगा घाटों तक इसकी डिलीवरी देने से नहीं चूकते.

धर्मनगरी में हो रहा महापाप,

हरिद्वार के अध्यात्मिक महत्व को देखते हुए विशेष तौर पर हरिद्वार नगर निगम में एक बायलौज बनाया गया है,जिसके अनुसार धर्मनगरी मेंमांस बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. हरिद्वार नगर निगम के बायलौज के अनुसार हरिद्वार पूर्ण रूप से ड्राइ एरिया है. लेकिन कुछ दिनों पहले शुरू हुई ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमेटो और स्वीगी इन नियमों को धता बताकर जमकर धर्मनगरी में नान वेज की डिलीवरी कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने विशेष पड़ताल की. जिसमें फूड डिलीवरी एप की काली करतूत का धंधा कैमरे में कैद हुआ.

ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि आनलाइन फूड डिलीवरी एप Zomato और Swiggy के जरिये कोई भी आसानी से हरिद्वार में नान वेज मंगवा सकता है. हरिद्वार के गंग ज्योति सेवा मिशन ट्रस्ट ने हरिद्वार में चल रहे इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप का खुलासा करने के लिए गंगा किनारे बने राज्य अतिथि गृह डैम कोठी से Swiggy के जरिए नॉन वेज ऑर्डर किया, जिसके बाद Swiggy ने बिना किसी हिचकिचाहट के यहां पर नॉन वेज ऑर्डर डिलीवर भी कर दिया जबकि यहां किसी भी तरह की नॉनवेज की परमिशन नहीं है.

वहीं श्री ब्राह्मण सभा ने Zomato से हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में नॉन वेज मंगवाया तो जोमेटो ने बिना किसी देरी के वहां पर भी नॉन वेज डिलीवर कर दिया. इस मामले में जब हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है यहां पर इस तरह के काम पूरे तरीके से गलत हैं. उन्होंने जल्द ही इस इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही.

हरिद्वार: धर्मनगरी हिंदू धर्म के 7 पवित्र स्थलों में से एक प्रमुख स्थल है. धर्म के नाम से पहचान रखने वाली नगरी में इन दिनों आस्था और आध्यात्म के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बता दें कि हरिद्वार में मांस और शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन कुछ दिनों पहले हरिद्वार में शुरू हुई ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप Zomato और Swiggy इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ारही हैं. ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए हरिद्वार में जमकर नॉन वेज परोसा जा रहा है. इतना ही नहीं, बल्कि ये लोग गंगा घाटों तक इसकी डिलीवरी देने से नहीं चूकते.

धर्मनगरी में हो रहा महापाप,

हरिद्वार के अध्यात्मिक महत्व को देखते हुए विशेष तौर पर हरिद्वार नगर निगम में एक बायलौज बनाया गया है,जिसके अनुसार धर्मनगरी मेंमांस बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. हरिद्वार नगर निगम के बायलौज के अनुसार हरिद्वार पूर्ण रूप से ड्राइ एरिया है. लेकिन कुछ दिनों पहले शुरू हुई ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमेटो और स्वीगी इन नियमों को धता बताकर जमकर धर्मनगरी में नान वेज की डिलीवरी कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने विशेष पड़ताल की. जिसमें फूड डिलीवरी एप की काली करतूत का धंधा कैमरे में कैद हुआ.

ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि आनलाइन फूड डिलीवरी एप Zomato और Swiggy के जरिये कोई भी आसानी से हरिद्वार में नान वेज मंगवा सकता है. हरिद्वार के गंग ज्योति सेवा मिशन ट्रस्ट ने हरिद्वार में चल रहे इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप का खुलासा करने के लिए गंगा किनारे बने राज्य अतिथि गृह डैम कोठी से Swiggy के जरिए नॉन वेज ऑर्डर किया, जिसके बाद Swiggy ने बिना किसी हिचकिचाहट के यहां पर नॉन वेज ऑर्डर डिलीवर भी कर दिया जबकि यहां किसी भी तरह की नॉनवेज की परमिशन नहीं है.

वहीं श्री ब्राह्मण सभा ने Zomato से हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में नॉन वेज मंगवाया तो जोमेटो ने बिना किसी देरी के वहां पर भी नॉन वेज डिलीवर कर दिया. इस मामले में जब हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी है यहां पर इस तरह के काम पूरे तरीके से गलत हैं. उन्होंने जल्द ही इस इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही.

Intro:एंकर - धर्मनगरी हरिद्वार जिसे हिंदू धर्म के 7 पवित्र स्थलों में से एक प्रमुख स्थल का दर्जा प्राप्त है, वहाँ इन दिनों जमकर धर्म और अध्यात्म के साथ खिलवाड़ चल रहा है। हरिद्वार के अध्यात्मिक महत्व को देखते हुए विशेष तौर पर हरिद्वार नगर निगम में एक बायलौज बनाया गया है जिसके अनुसार धर्मनगरी हरिद्वार में मीट और मांस बेचना पूरी तरीके से प्रतिबंधित है। हरिद्वार नगर निगम के बायलौज के अनुसार हरिद्वार पूर्ण रूप से ड्राइ एरिया है। लेकिन कुछ दिनों पूर्व ही हरिद्वार में शुरू हुए ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato एवं Swiggy इस नियम का धड़ल्ले से धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। हद की बात तो यह है कि यह ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप हरिद्वार के अंदर तो नॉन वेज ला ही रहे हैं बल्कि गंगा घाटों पर भी मांस पहुंचाने तक में नहीं झिझकते हैं। 


Body:VO 1- ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato एवं Swiggy धड़ल्ले से हरिद्वार के अंदर नॉन वेज डिलीवरी कर रहे हैं जोकी पूरी तरह से धर्मनगरी हरिद्वार के अध्यात्मिक महत्व एवं हरिद्वार नगर निगम के बायलौज का उल्लंघन है। ईटीवी भारत ने इस मामले में विशेष पड़ताल करी है जिसमें धर्मनगरी में चल रहा यह पूरा काला धंधा हमारे केमरे में कैद हो गया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि Zomato एवं Swiggy ऐप के इस्तेमाल से असानी से कोई भी व्यक्ति हरिद्वार के अंदर नॉन वेज मंगवा सकता है, हरिद्वार के गंग ज्योति सेवा मिशन ट्रस्ट ने हरिद्वार में चल रहे इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप का पर्दा फास करने के लिए हरिद्वार के अंदर गंगा किनारे बने राज्य अथिति गृह डाम कोठी पर Swiggy से नॉन वेज मंगवाया जोकी Swiggy द्वारा बिना किसी हिचकिचाहट आसानी से डिलीवर कर दिया गया, वहीं श्री ब्राह्मण सभा ने Zomato से हरिद्वार के कनखल क्षेत्र जिसे भागवान शिव का ससुराल कहा जाता है वहाँ नॉन वेज मंगवाया तो वहाँ Zomato द्वारा भी बिना किसी ना नुकुर नॉन वेज डिलीवर कर दिया गया। देखा जाए तो कहीं ना कहीं दिन दहाड़े बिना किसी रोक टोक यह अधर्म का काम धर्मनगरी में सीना ठोक कर चल रहा है। इस मामले में जब हमने हरिद्वार mमेयर अनिता शर्मा से बात की तो उन्होने कहा कि हरिद्वार एक धर्मनगरी है ऐसे में यहाँ चल रहा यह काम पूरी तरह से गलत है, मेयर अनिता शर्मा का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन कार्रवाई करेगा कौन यह बताने वाला कोई नहीं है।


Conclusion:Byte - भव्य नारायण, गंग ज्योति सेवा मिशन ट्रस्ट, हरिद्वार


Byte - अधीर कौशिक, श्री ब्राह्मण सभा, हरिद्वार 


Byte - अनीति शर्मा, मेयर, हरिद्वार 

Last Updated : Mar 15, 2019, 12:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.