हरिद्वार: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर विवाद जारी है. हाल ही में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव बनाए जाने के बाद मामले में मुख्य पक्षकारों में से एक निर्मोही अखाड़े के महंत धर्मदास ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा यह ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं के विपरीत है. उन्होंने कहा पूरे ट्रस्ट को विश्व हिंदू परिषद का ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है.
निर्मोही अखाड़े के महंत धर्मदास का कहना है कि चंपत राय इस नए ट्रस्ट में अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहते हैं. जो कि सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं के विपरीत हैं. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखकर जानकारी देंगे. महंत धर्मदास का कहना है कि पूरा ट्रस्ट ही अवैधानिक है. यहां नियमों को ताक पर रखकर ट्रस्ट समिति बनाई गई है.
पढ़ें- फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
वहीं महंत धर्मदास के बयान पर बोलते हुए ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी परमानंद ने कहा कि कई लोगों को इस समिति में शामिल नहीं किया गया है. जिसके कारण वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबको मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयास करना चाहिए.
पढ़ें-HRD मिनिस्टर निशंक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले पोर्टल संचालक पर मुकदमा
राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनने के बाद ट्रस्ट के सदस्य द्वारा राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसे लेकर दिल्ली में तमाम सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के बाद राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की. जिसमें उन्हें राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास करने के लिए आमंत्रित किया गया.