हरिद्वार: धर्मनगरी में एक चाय की ठेली इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. चाय की इस ठेली के सुर्खियों में आने का कारण कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी हैं. जी हां पीएम मोदी. हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के करीब स्थित इस टी स्टॉल का नाम मोदी टी स्टॉल है. जिसके कारण यहां चाय की चुस्की लेने के लिए लोगों की भीड़ लगती है.
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के करीब एक चाय की ठेली है जिस पर आजकल यहां के स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि दूर-दूर से आने वाले पर्यटक भी लाइन लगाकर चाय के लिए इंतजार करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखे गये इस टी स्टॉल पर लगने वाली भीड़ साफ तौर पर दिखाती है कि लोगों को यहां की चाय कितनी पसंद आ रही है.
इस टी स्टॉल को चलाने वाले वाले मनोज का कहना है कि वे पीएम मोदी के बड़े प्रशंसक हैं. पीएम मोदी ने देश के लिए काम किया है. जिसके कारण उन्होंने अपनी चाय की दुकान का नाम मोदी टी स्टॉल रखा है. इस टी स्टॉल की सबसे अलग बात ये ही कि जो भी यहां चाय पीने पहुंचता है उसे पीएम मोदी के द्वारा किये गये कामों के बारे में बताया जाता है. यही कारण है कि ये टी स्टॉल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
टी स्टॉल के मालिक मनोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए अपनी दुकान पर किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करते. वे कुल्लड़ में लोगों को चाय देते हैं.