हरिद्वार: प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट में बारिश के बाद क्षेत्रीय विधायक सुरेश राठौर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
विधायक ने अपनी विधानसभा सीट में पड़ने वाले दर्जनों गांव के लोगों का हालचाल जाना. क्षेत्रीय विधायक ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें-आपदा प्रभावितों का मौसम बदलते ही दहल रहा दिल, टेंटों में रात गुजारने को मजबूर
इस दौरान विधायक सुरेश राठौर ट्रैक्टर चलाते हुए भी दिखे. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण जल भराव की समस्या पैदा हो रही है. वहीं विधायक ने अधिकारियों को जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-DGP ने सीमा पर ड्रोन हमलों के मद्देनजर किया अलर्ट, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटा मचारेडी से लेकर बंजारेवाला तक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कुछ सड़क व पुल टूटे हैं, जिस कारण कुछ रास्ते बंद हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं, उनको जल्द खोला जाएगा. वहीं विधायक ने बताया की 45 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जाना है जिसे जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी.