ETV Bharat / city

उषा ब्रेको को 30 साल के लिए रोपवे के जिम्मे पर बवाल, हरीश रावत को आया ये सपना - Haridwar news

मनसा देवी मंदिर के लिए उषा ब्रेको नाम की कंपनी को रोपवे का जिम्मा फिर से देने पर बीजेपी-कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग की है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : May 25, 2021, 3:07 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर के लिए उषा ब्रेको नाम की कंपनी रोपवे सेवा देती है. इसकी लीज अवधि खत्म हो गई है. हाल ही में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में बिना टेंडर निकाले उषा ब्रेको कंपनी को ही फिर से रोपवे संचालन का जिम्मा सौंप दिया गया. प्रस्ताव को बकायदा बोर्ड बैठक में पास कराया गया. लेकिन ज्यादातर पार्षदों को ये नागवार गुजरा और निगम बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही.

विवादों का निगमः सवालों के घेरे में मेयर के निर्णय, पार्षदों ने खोला मोर्चा

फैसले के विरोध में उतरे पार्षद अब शहरी विकास सचिव, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. खास बात यह है कि कांग्रेस की मेयर के सामने विरोध करने वाले पार्षद भाजपा के ही नहीं बल्कि कांग्रेस के भी हैं. पार्षद मेयर और निगम बोर्ड पर कंपनी से साठगांठ करके ठेका देने का आरोप लगा रहे हैं.

Haridwar
कांग्रेस पार्षदों ने खोला अपनी ही पार्टी के मेयर के खिलाफ मोर्चा

ये भी पढ़ेंः सरकारी वेबसाइट से लेकर कैंप कार्यालय तक अभी भी CM हैं त्रिवेंद्र

पार्षदों का कहना है कि उषा ब्रेको कंपनी पर 123 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं. कंपनी की लीज अवधि भी समाप्त हो गई है. ऐसे में बिना टेंडर के कंपनी को दोबारा ठेका कैसे दे दिया गया. हालांकि हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि जो भी निर्णय हुआ है, वह निगम के हित में और जनहित में हुआ है. इसमें किसी भी तरह की कोई खामी नहीं है. विरोध करने वाले विरोध करते रहते हैं.

बकाया भुगतान के लिए समिति

बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार नगर निगम संसाधनों के अभाव और लचर व्यवस्थाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहा है. मेयर की ओर से उषा ब्रेको कंपनी के बकाया भुगतान के लिए एक समिति बनाने की भी बात कही जा रही है.

Haridwar
सवालों के घेरे में मेयर के निर्णय

क्या है उषा ब्रेको विवाद ?

बता दें कि हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक में रोपवे कंपनी की 20 मई को खत्म हो गई लीज को पार्षदों की सहमति के बाद फिर से 30 साल के लिए बढ़ा दिया गया था. इस प्रस्ताव पर दोनों दलों के अधिकांश पार्षदों ने हाथ उठाकर सहमति जताई थी. जबकि कुछ पार्षदों ने इसका विरोध भी किया था. पूर्व में कंपनी 59 लाख 51 हजार रुपये सालाना रॉयल्टी देती रही है. अब सालाना तीन करोड़ रुपये की रॉयल्टी और तीन रुपये लेवी प्रति टिकट के हिसाब से कंपनी नगर निगम को देगी. नगर निगम के बजट को लेकर बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी. 20 मई को मनसा देवी पर रोपवे संचालित करने वाली कंपनी की नगर निगम से 30 साल की लीज समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में जल्द शुरू होगा एम्फोटेरिसिन-B दवाई का प्रोडक्शन

कंपनी की लीज बढ़ाए जाने को लेकर बोर्ड बैठक बुलाई गई. कंपनी के अधिकारी भी बैठक में बुलाए गए. पहले कंपनी की ओर से लीज का नवीनीकरण करते हुए दो करोड़ एक लाख रुपये सालाना रॉयल्टी निगम को देने का प्रस्ताव दिया गया. जिस पर पार्षदों ने असहमति जताते हुए इसे 3.15 करोड़ करने का प्रस्ताव रखा. जिसपर भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, अनिरुद्ध भाटी, राजेश शर्मा, अनिल वशिष्ठ और कांग्रेसी पार्षद अनुज सिंह, सहित कई अन्य पार्षदों ने कंपनी की लीज बढ़ाने पर हाथ उठाकर सहमति जताई. जबकि भाजपा पार्षद राधेकृष्ण शर्मा, आशा सारस्वत, कांग्रेसी पार्षद महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, इसरार सलमानी आदि ने विरोध जताया. विरोध के बीच बोर्ड ने प्रस्ताव पास करते हुए तीन करोड़ रुपये सालाना रॉयल्टी करते हुए रोपवे कंपनी की लीज को 30 साल के लिए बढ़ा दिया. इसके अतिरिक्त प्रति टिकट पर तीन रुपये की लेवी भी कंपनी नगर निगम को देगी तथा दस साल में इसकी समीक्षा होगी. जबकि दो साल में कंपनी को 20 फीसदी किराया बढ़ाने का अधिकार भी रहेगा. 20 फीसदी किराया बढ़ाने के साथ ही रॉयल्टी में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी. जबकि प्रति टिकट पर 3 रुपये की ही लेवी निगम को दी जाएगी.

Haridwar
हरीश रावत को आया सपना

हरीश रावत को आया सपना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी उषा ब्रेको से जुड़े सपने आने शुरू हो गए हैं. हरीश रावत ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया कि कल रात उन्होंने सपना देखा. सपने में एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लिए चिल्ला रहा है, "हरिद्वार में कद्दू कटा है और सबमें बंटा है" सुबह उठकर जब मैंने फेसबुक मैसेज पढ़े तो उसमें एक मैसेज बहुत चौंकाने वाला था. उड़न खटोला की लीज 30 साल कर दी गई, और पुराने खिलाड़ी को ही दे दी गई.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर के लिए उषा ब्रेको नाम की कंपनी रोपवे सेवा देती है. इसकी लीज अवधि खत्म हो गई है. हाल ही में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में बिना टेंडर निकाले उषा ब्रेको कंपनी को ही फिर से रोपवे संचालन का जिम्मा सौंप दिया गया. प्रस्ताव को बकायदा बोर्ड बैठक में पास कराया गया. लेकिन ज्यादातर पार्षदों को ये नागवार गुजरा और निगम बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही.

विवादों का निगमः सवालों के घेरे में मेयर के निर्णय, पार्षदों ने खोला मोर्चा

फैसले के विरोध में उतरे पार्षद अब शहरी विकास सचिव, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. खास बात यह है कि कांग्रेस की मेयर के सामने विरोध करने वाले पार्षद भाजपा के ही नहीं बल्कि कांग्रेस के भी हैं. पार्षद मेयर और निगम बोर्ड पर कंपनी से साठगांठ करके ठेका देने का आरोप लगा रहे हैं.

Haridwar
कांग्रेस पार्षदों ने खोला अपनी ही पार्टी के मेयर के खिलाफ मोर्चा

ये भी पढ़ेंः सरकारी वेबसाइट से लेकर कैंप कार्यालय तक अभी भी CM हैं त्रिवेंद्र

पार्षदों का कहना है कि उषा ब्रेको कंपनी पर 123 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं. कंपनी की लीज अवधि भी समाप्त हो गई है. ऐसे में बिना टेंडर के कंपनी को दोबारा ठेका कैसे दे दिया गया. हालांकि हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि जो भी निर्णय हुआ है, वह निगम के हित में और जनहित में हुआ है. इसमें किसी भी तरह की कोई खामी नहीं है. विरोध करने वाले विरोध करते रहते हैं.

बकाया भुगतान के लिए समिति

बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार नगर निगम संसाधनों के अभाव और लचर व्यवस्थाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहा है. मेयर की ओर से उषा ब्रेको कंपनी के बकाया भुगतान के लिए एक समिति बनाने की भी बात कही जा रही है.

Haridwar
सवालों के घेरे में मेयर के निर्णय

क्या है उषा ब्रेको विवाद ?

बता दें कि हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक में रोपवे कंपनी की 20 मई को खत्म हो गई लीज को पार्षदों की सहमति के बाद फिर से 30 साल के लिए बढ़ा दिया गया था. इस प्रस्ताव पर दोनों दलों के अधिकांश पार्षदों ने हाथ उठाकर सहमति जताई थी. जबकि कुछ पार्षदों ने इसका विरोध भी किया था. पूर्व में कंपनी 59 लाख 51 हजार रुपये सालाना रॉयल्टी देती रही है. अब सालाना तीन करोड़ रुपये की रॉयल्टी और तीन रुपये लेवी प्रति टिकट के हिसाब से कंपनी नगर निगम को देगी. नगर निगम के बजट को लेकर बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी. 20 मई को मनसा देवी पर रोपवे संचालित करने वाली कंपनी की नगर निगम से 30 साल की लीज समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में जल्द शुरू होगा एम्फोटेरिसिन-B दवाई का प्रोडक्शन

कंपनी की लीज बढ़ाए जाने को लेकर बोर्ड बैठक बुलाई गई. कंपनी के अधिकारी भी बैठक में बुलाए गए. पहले कंपनी की ओर से लीज का नवीनीकरण करते हुए दो करोड़ एक लाख रुपये सालाना रॉयल्टी निगम को देने का प्रस्ताव दिया गया. जिस पर पार्षदों ने असहमति जताते हुए इसे 3.15 करोड़ करने का प्रस्ताव रखा. जिसपर भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, अनिरुद्ध भाटी, राजेश शर्मा, अनिल वशिष्ठ और कांग्रेसी पार्षद अनुज सिंह, सहित कई अन्य पार्षदों ने कंपनी की लीज बढ़ाने पर हाथ उठाकर सहमति जताई. जबकि भाजपा पार्षद राधेकृष्ण शर्मा, आशा सारस्वत, कांग्रेसी पार्षद महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, इसरार सलमानी आदि ने विरोध जताया. विरोध के बीच बोर्ड ने प्रस्ताव पास करते हुए तीन करोड़ रुपये सालाना रॉयल्टी करते हुए रोपवे कंपनी की लीज को 30 साल के लिए बढ़ा दिया. इसके अतिरिक्त प्रति टिकट पर तीन रुपये की लेवी भी कंपनी नगर निगम को देगी तथा दस साल में इसकी समीक्षा होगी. जबकि दो साल में कंपनी को 20 फीसदी किराया बढ़ाने का अधिकार भी रहेगा. 20 फीसदी किराया बढ़ाने के साथ ही रॉयल्टी में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी. जबकि प्रति टिकट पर 3 रुपये की ही लेवी निगम को दी जाएगी.

Haridwar
हरीश रावत को आया सपना

हरीश रावत को आया सपना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी उषा ब्रेको से जुड़े सपने आने शुरू हो गए हैं. हरीश रावत ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया कि कल रात उन्होंने सपना देखा. सपने में एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लिए चिल्ला रहा है, "हरिद्वार में कद्दू कटा है और सबमें बंटा है" सुबह उठकर जब मैंने फेसबुक मैसेज पढ़े तो उसमें एक मैसेज बहुत चौंकाने वाला था. उड़न खटोला की लीज 30 साल कर दी गई, और पुराने खिलाड़ी को ही दे दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.