हरिद्वार: भगत सिंह चौक के पास मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे से जा रही घरेलू गैस की पाइपलाइन अचानक फट गई. जिससे आसपास के क्षेत्र में गैस रिसाव शुरू हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे और गैस रिसाव रोका. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 10 बजे भगत सिंह चौक के पास नगर निगम की ओर से नालों की सफाई का काम चल रहा था. जिस क्षेत्र में नालों की सफाई हो रही थी, उसी जगह से घरेलू गैस पाइपलाइन भी गुजर रही थी, लेकिन बड़ी बात यह है कि कंपनी ने इस क्षेत्र में कहीं भी सूचना संकेत नहीं लगाया था.
वहीं, नाले की सफाई के दौरान धमाके के साथ गैस पाइपलाइन में भीषण लीकेज शुरू हो गई. देखते ही देखते आसपास के इलाके में गैस का रिसाव शुरू हो गया और वहां से गुजर रहे लोगों की आंखों में जलन होने लगी. गनीमत ये रही कि इस हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं और मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया.
ये भी पढ़ें- धामी सरकार ने पेश किया 65,571.49 करोड़ का बजट, अटल आयुष्मान के लिए 310 करोड़
क्या कहते हैं पार्षद: स्थानीय पार्षद अनुज सिंह का कहना है कि यह सीधे-सीधे गैस पाइपलाइन कंपनी की कमी है, जब उन्होंने सड़क किनारे गैस पाइपलाइन डाली तो उन्हें वहां पर कम से कम चेतावनी बोर्ड जरूर लगाना चाहिए था. बरसात का मौसम आ रहा है, जिसके चलते पूरे नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों नालों की सफाई का काम चल रहा है, लेकिन कहीं पर भी निगम कर्मियों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि कहां पर गैस की पाइप लाइन है और कहां पर नहीं है. अनुज का कहना है कि गैस पाइपलाइन कंपनी ने नाले के अंदर गैस पाइपलाइन तो डाल दी, लेकिन वहां पर किसी तरह की चेतावनी बोर्ड को नहीं लगाया.
क्या कहते हैं गेल के अधिकारी: घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे गेल के अधिकारी स्वप्निल कुमार का कहना है कि यहां पर नगर निगम की जेसीबी काम कर रही थी. जिसके कारण गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है. मौके पर पहुंची टीम ने तीनों जगह से चेंबर वॉल क्लोज कर दिया गया है. जिस कारण अब स्थिति नियंत्रण में है. क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है, उनके पास इस बात का तो कोई जवाब नहीं था कि यहां पर चेतावनी बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया, लेकिन फिर भी उन्होंने सफाई दी कि गैस का पाइप लाइन नाले से काफी नीचे है. उन्होंने कहा कि गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने वालों को न केवल नोटिस जारी किया जाएगा. बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.