हरिद्वार: धर्मनगरी के मनसा देवी मार्ग पर रविवार को हाथियों के झुंड़ के आने से अफरा-तफरी मच गई. मनसा देवी इलाके में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस दौरान कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी, लेकिन गनीमत रही की हाथियों ने किसी पर हमला नहीं किया.
वन प्रभाव का कहना है कि हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लेकिन वन प्रभाग के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. हाथी लगातार रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं और तबाही मचा रहे हैं. इसी कड़ी में बीते रोज कनखल थाना क्षेत्र के जियापोत गांव में एक हाथी ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र से मिले फिल्म निर्माता विनोद बच्चन, बोले-राज्य में शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन
वहीं, अब एक बार फिर रविवार को मनसा देवी मार्ग पर हाथियों के झुंड के आने से इलाके के लोग खौफजदा हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द ही हाथियों के झुंड को रिहायशी इलाकों में आने से रोका जाए.