हरिद्वार: देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना का असर अब हरिद्वार में भी देखने को मिल रहा है. हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं के बिना ही गंगा आरती हो रही है तो वहीं प्रसिद्ध मां मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में 70 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है.
बता दें कि कोरोना के चलते हरिद्वार के कई प्रसिद्ध मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं. मां मनसा देवी मंदिर में विदेशियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं श्रद्धालुओं को ले जाने वाले रोप वे को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं कोरोना से निपटने के लिए मनसा देवी मंदिर में विशेष इंतजामात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: देहरादून नगर निगम ने लोगों से की ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की अपील, जारी की गई वेबसाइट
रोप वे कंपनी की मानें तो ऐसा पहली बार हुआ है कि मां मनसा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इतनी भारी गिरावट आई है. उधर कोरोना से निपटने के लिए मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मंदिर कमेटी की मानें तो बहुत ही सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाने दिया जा रहा है. मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ ना लगे और लोग एक दूसरे से दूर रहें इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.