हरिद्वार: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी कोरोना वायरस के चलते सन्नाटा पसरा पड़ा है. जिससे यहां होटल और ट्रैवल व्यवसाय पर खासा असर पड़ा है. इसके अलावा कोरोना वायरस का असर चारधाम यात्रा में भी देखने को मिलेगा.
आम चौर पर मार्च की शुरुआत में ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जाता है, मगर इस साल कोरोना वायरस के चलते हर की पैड़ी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों में सन्नाटा पसरा हुआ है. बाजारों में यात्रियों की आस में व्यापारी मास्क लगाए बैठे हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण चारधाम यात्रा के लिए की गई बुकिंग भी कैंसिल की जा रही हैं. जिसके कारण होटल और टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पढ़ें- उत्तरकाशीः सड़क सुविधा से वंचित दूरस्थ गांव पिलंग, भूस्खलन के बीच रास्ता बना रहे ग्रामीण
इस पर ट्रेवल्स व्यवसायियों का कहना है कि पहले रेल यात्रा बंद होने के कारण व्यपार में गिरावट आई तो अब कोरोना वायरस के चलते शुरू हुई यात्रा की बुकिंग भी कैंसिल हो रही हैं. जिसके कारण उन्हें अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते हरिद्वार में यात्रियों की संख्या ना के बराबर है. साथ ही इस समय होटल में किसी भी तरह की कोई एडवांस बुकिंग नहीं है. जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पर्यटन में काफी गिरावट देखने को मिली है.