हरिद्वार: झबरेड़ा में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अब कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह द्वार चौक के पास जोरदार प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. कांग्रेस ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया गया तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी.
पढे़ं- सावधान: नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का कहर, अबतक 20 लोगों की मौत
शराबकांड पर कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि भाजपा नेताओं की सरपरस्ती में हरिद्वार में शराब माफिया धड़ल्ले से अवैध शराब बनाकर गरीब लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
कांग्रेस का कहना है कि सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते अभी तक किसी भी शराब माफिया की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे जनपद में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. हर की पौड़ी से लेकर गांव तक जगह-जगह अवैध शराब बनाई जा रही है. जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है.
कांग्रेसियों ने कहा कि अगर जल्दी ही पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया तो कांग्रेस चुप नहीं रहेगी और प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी.