हरिद्वार: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांघी की 75वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस ने सद्भावना यात्रा निकाली. हरिद्वार में भी देवपुरा चौक से लेकर जयाराम आश्रम तक सद्भावना यात्रा निकाली गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर कई जगहों का नाम बदलकर भारत का इतिहास मिटाने का आरोप लगाया.
धर्मनगरी में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ने सद्भावना यात्रा का आयोजन किया. यात्रा का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कांग्रेस का झंडा दिखाकर किया. यात्रा देवपुरा चौक से हरकी पैड़ी होते हुए खड़खड़ी स्थित जयराम आश्रम में समाप्त हुई. यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की नीतियों और उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का आह्वान किया.
पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ का कहर, उफान पर रिस्पना, बागेश्वर में बड़ी तबाही
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि संचार और सूचना क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश को नई दिशा दी है. साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार पर योजनाओं के नाम बदलकर भारत के इतिहास को मिटाने का आरोप लगाया. प्रीतम सिंह ने कहा कि वर्तमान में सरकार की अपनी कोई उपलब्धि नहीं है. भाजपा कांग्रेस की जारी योजनाओं के नाम बदलकर उनको अपनी उपलब्धियों में शामिल कर रही है.