हरिद्वार: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को हरिद्वार जिला पंचायत में अध्यक्ष सुभाष वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. हालांकि, कांग्रेस और बसपा के जिला पंचायत सदस्यों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई. हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा को शपथ दिलाई.
कांग्रेस की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी की बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक अली को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया था. मगर जिला पंचायत में वे अपना कार्यकाल पूरा करते उससे पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव करावा दिए गए, जिसमें बीजेपी के सुभाष वर्मा ने 5 वोटों से जीत दर्ज की. सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हिस्सा लिया.
पढ़ें-निजी दौरे पर मसूरी पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मीडिया से बनाई दूरी
इस मौके पर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों के साथ मंच पर मौजूद रहे. गौर हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर लगातार खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मुखर रहे हैं. वो अपनी पत्नी रानी देवयानी को इस पद पर बैठाने के लिए कई बार प्रयास कर चुके हैं. हालांकि, बीजेपी से निष्कासित होने के बाद उनके रुख में कुछ नरमी आई है.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वो हरिद्वार में नापाक गठबंधन को हटाकर जिला पंचायत अध्यक्ष बने ईमानदार सुभाष वर्मा को शुभकामनाएं देते हैं. यहां जो भी परिवर्तन संभव हो सका है वो सीएम की वजह से हुआ है. पार्टी में वापसी के सवाल पर बोलते हुए उन्होनें कहा कि ये पार्टी हाईकमान का फैसला है.