हरिद्वार: नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार के मामले सीबीआई जांच के आदेश पर बीजपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पूरा जोर देकर वो इस बात को कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध नहीं कर सकता. न्यायालय के फैसले का वो सम्मान करते हैं. इस आदेश के खिलाफ बीजेपी सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी.
बता दें, बंशीधर भगत हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में बीजपी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के उदघाटन करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 28 तारीख से 12 तारीख तक मंडल प्रशिक्षण वर्ग चला रही है, जिसके तहत वो हरिद्वार में और देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे हैं.
पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट से सीएम त्रिवेंद्र को बड़ा झटका, भ्रष्टाचार के आरोपों की होगी CBI जांच
बंशीधर भगत ने कहा कि यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के और उनको देश-प्रदेश चल रहे कार्यों की जानकारी देने के लिए किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के बाद नई ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता कार्य करेंगे और आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे.