ETV Bharat / city

कानून रद्द करना समाधान नहीं, प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व किसान हितैषी- रामदेव - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

किसान आंदोलन पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कानूनों को रद्द करना समस्या का हल नहीं है.

baba ramdev
baba ramdev
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 3:56 PM IST

हरिद्वारः करीब सवा महीने से चल रहे किसान आंदोलन पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी किसानों के हितैषी हैं और केंद्र सरकार किसानों की बात सुन रही है. जैसे सरकार दो कदम आगे बढ़ रही है, उसी तरह किसानों को भी दो कदम आगे बढ़कर संवाद करना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करना समस्या का समाधान नहीं है. बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आज पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने के अलावा और कोई काम नहीं है.

कृषि कानून पर बोले बाबा रामदेव.

योग गुरु बाबा रामदेव ने नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं जन्म से किसान हूं और कर्म-स्वभाव से ऋषि और कृषि परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं. बाबा रामदेव ने कहा कि वे चाहते हैं कि देश के अन्नदाता की पुकार सरकार सुने और सरकार सुन भी रही है.

बाबा रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व किसी तरह से किसान विरोधी नहीं हैं. मगर, किसानों के भीतर नए कृषि कानून को लेकर काफी आशंकाएं हैं. किसानों की कई आशंकाओं को प्रधानमंत्री ने दूर भी किया है. एमएसपी को लेकर भी सरकार लिखित आश्वासन देने को प्रतिबद्ध है. छोटे-छोटे संशोधनों को भी सरकार स्वीकार करने को तैयार है.

पढ़ेंः मोदी सरकार को राहत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

बाबा रामदेव आगे कहते हैं कि अगर सरकार किसानों के लिए दो कदम आगे आ सकती है तो किसानों को दो कदम आगे बढ़ाने चाहिए. ताकि सरकार का लक्ष्य भी पूरा हो और किसानों की समस्या का भी निदान हो सके. बाबा ने कहा कि किसानों का सरकार ध्यान रखेगी ऐसी मेरी अपेक्षा है. देश का किसान देशद्रोही नहीं है. हालांकि, ये बात और है कि कुछ तत्व किसानों की आड़ लेकर अपनी रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं. इनके इरादे कुछ अलग हैं, इन तत्वों से किसान आंदोलन को बचाना जरूरी है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर हमलावर

देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन वैक्सीन को लेकर हो रहे भ्रामक प्रचार पर बाबा रामदेव ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन से किसी को कोई नुकसान नहीं है, इसे सिर्फ और सिर्फ समाज और हमें बचाने के लिए लाया गया है. लेकिन कुछ पार्टियां इस पर भी राजनीति कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को घेरना नहीं है, देशवासियों के लिए अच्छे काम करना भी है. विपक्ष को इस वक्त सरकार के साथ खड़े होकर वैक्सीनेशन के बेहतर विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए.

हरिद्वारः करीब सवा महीने से चल रहे किसान आंदोलन पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी किसानों के हितैषी हैं और केंद्र सरकार किसानों की बात सुन रही है. जैसे सरकार दो कदम आगे बढ़ रही है, उसी तरह किसानों को भी दो कदम आगे बढ़कर संवाद करना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करना समस्या का समाधान नहीं है. बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आज पीएम मोदी के खिलाफ बयान देने के अलावा और कोई काम नहीं है.

कृषि कानून पर बोले बाबा रामदेव.

योग गुरु बाबा रामदेव ने नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं जन्म से किसान हूं और कर्म-स्वभाव से ऋषि और कृषि परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं. बाबा रामदेव ने कहा कि वे चाहते हैं कि देश के अन्नदाता की पुकार सरकार सुने और सरकार सुन भी रही है.

बाबा रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो किसानों की आय दोगुनी करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व किसी तरह से किसान विरोधी नहीं हैं. मगर, किसानों के भीतर नए कृषि कानून को लेकर काफी आशंकाएं हैं. किसानों की कई आशंकाओं को प्रधानमंत्री ने दूर भी किया है. एमएसपी को लेकर भी सरकार लिखित आश्वासन देने को प्रतिबद्ध है. छोटे-छोटे संशोधनों को भी सरकार स्वीकार करने को तैयार है.

पढ़ेंः मोदी सरकार को राहत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

बाबा रामदेव आगे कहते हैं कि अगर सरकार किसानों के लिए दो कदम आगे आ सकती है तो किसानों को दो कदम आगे बढ़ाने चाहिए. ताकि सरकार का लक्ष्य भी पूरा हो और किसानों की समस्या का भी निदान हो सके. बाबा ने कहा कि किसानों का सरकार ध्यान रखेगी ऐसी मेरी अपेक्षा है. देश का किसान देशद्रोही नहीं है. हालांकि, ये बात और है कि कुछ तत्व किसानों की आड़ लेकर अपनी रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं. इनके इरादे कुछ अलग हैं, इन तत्वों से किसान आंदोलन को बचाना जरूरी है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर हमलावर

देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन वैक्सीन को लेकर हो रहे भ्रामक प्रचार पर बाबा रामदेव ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन से किसी को कोई नुकसान नहीं है, इसे सिर्फ और सिर्फ समाज और हमें बचाने के लिए लाया गया है. लेकिन कुछ पार्टियां इस पर भी राजनीति कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को घेरना नहीं है, देशवासियों के लिए अच्छे काम करना भी है. विपक्ष को इस वक्त सरकार के साथ खड़े होकर वैक्सीनेशन के बेहतर विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.