हरिद्वार: देश-दुनिया में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस के बचने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. साथ ही कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने विशेष एहतियात बरतने के निर्देश देने के साथ ही कई इंतजामात किये हैं. देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों से विशेष अपील की है. इसके अलावा कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सरकार की तैयारियों की बाबा रामदेव ने तारीफ की है.
योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कोरोना वायरस के बचने के लिए इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होना चाहिए. जिसके लिए योगाभ्यास जरूरी है. उन्होंने बताया इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी जैसी आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करना होगा. इससे ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. बाबा रामदेव का कहना है कि योग में पांच ऐसे आसन हैं, जिनसे हम इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं.
पढ़ें- कोरोना से पोल्ट्री फार्म पर संकट के बादल
उन्होंने कहा कि इस समय इटली में 6 करोड़ से भी ज्यादा लोग अपने घरों में कैद हैं. इन सभी के लिए प्रयाणम सबसे उपयोगी साधन है. रामदेव ने कहा ब्रुसलीका,कपालभारती, अनुलोम-विलोम और भ्रामिक आसन का प्रयोग करके कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर किये जा रहे कामों की बाबा रामदेव ने तारीफ की. बाबा रामदेव का कहना है कि सरकार वायरस के इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकने के लिए संक्रमित लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट करने का काम प्राथमिकता से कर रही है. इसमें केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को बचाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं जोकि देशहित में अच्छी बात है.
पढ़ें- कोरोना के साथ आर्थिक नुकसान से निपटने की भी तैयारी हो : राहुल
कोरोना वायरस से बचने के लिए बाबा रामदेव ने लोगों को सावधानी बरतने और योग, प्राणायाम, आयुर्वेदिक और औषधियों के सेवन की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से औद्योगिक कार्य और धार्मिक अनुष्ठान को पूरी तरह से ना रोकने की बात कही है.