हल्द्वानीः शहर में प्रदेशस्तरीय अंडर-19 और अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है. क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में पूरे प्रदेश से 200 महिला क्रिकेट खिलाड़ियां प्रतिभाग कर रही हैं. अंडर-19 के लिए 25 जबकि अंडर-20 के लिए 25 महिला खिलाड़ियों का चयन होना है.
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 और अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाना है. जिसके लिए हल्द्वानी में चयन प्रकिया चल रही है. इसमें प्रदेश की 200 महिला क्रिकेट खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहीं हैं. ट्रायल में अंडर-19 के लिए 25 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, जबकि अंडर-23 के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन होना है. सभी महिला खिलाड़ी कैंप के माध्यम से आगे के लिए चुनी जाएंगी.
पढ़ें-अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला जल्द, बढ़ाई गई सुरक्षा
जिसके बाद प्रदेशस्तरीय महिला अंडर-19 और अंडर-23 के लिए 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, जो उत्तराखंड के लिए क्रिकेट खेलेंगी. महिला टीम के सलेक्शन के लिए बीसीसीआई से महिला सलेक्शन की 3 सदस्यीय टीम पहुंची है जो इन खिलाड़ियों की प्रतिभा पर निगरानी कर रही हैं.
पढ़ें-भारत ने UN का बकाया चुकाया, पाक-चीन पर सस्पेंस
क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड नैनीताल इकाई के कोऑर्डिनेटर नवीन टम्टा ने बताया कि अंडर-23 में चयन के लिए प्रतियोगिता 13 नवंबर से होगी, जबकि अंडर-19 प्रतियोगिता 12 जनवरी से होगी. चुनी गई टीम महिला क्रिकेट टीम के लिए अन्य प्रदेशों के साथ क्रिकेट खेलेगी. हल्द्वानी में चल रहा है प्रदेशस्तरीय अंडर-19 अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम ट्रायल, चार टीमों का चयन होना है.