हल्द्वानी: महिला हेल्पलाइन में सुनवाई के बाद एक महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवक की जमकर धुनाई कर दी. सुनवाई के दौरान महिला युवक को अपना पति बता रही थी, जबकि युवक इससे इंकार कर रहा था. वहीं, युवक ने अभी तक मामले में किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है.
दरअसल उधम सिंह नगर के किच्छा की रहने वाली महिला इन दिनों हल्द्वानी में रह रही है. महिला ने हल्द्वानी महिला हेल्पलाइन में किच्छा सिरौली कलां के रहने वाले नईम नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसकी शुक्रवार को सुनवाई हो रही थी. सुनवाई के दौरान महिला ने नईम को अपना पति बताया, जबकि नईम ने महिला को अपना पत्नी मानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने परिजनों के साथ मिलकर युवक की जमकर धुनाई कर दी और वहां से सभी चले गए.
पढ़ें: साहित्य की ओर लोगों का रूझान हो रहा कम, प्रोत्सान के लिए बढ़ावा देने की जरूरत
वहीं, युवक नईम का कहना है कि महिला पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. महिला बहुत पहले उसके किच्छा सिरौली स्थित मकान में किराए पर रहती थी. अब अपना पति बताकर उस पर दावा कर रही है. युवक का कहना है कि उसने महिला के साथ कोई शादी नहीं की है. महिला ने झूठी शादी करने की बात कह कर महिला हेल्पलाइन में मामला दर्ज कराया है.