ETV Bharat / city

विधानसभा WAR: लालकुआं विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट, बीजेपी-कांग्रेस की राह नहीं आसान - uttarakhand political news

विधानसभा 'WAR' में लालकुआं विधानसभा सीट (Lalkuan assembly seat ground report) की बात करेंगे. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. लालकुआं विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है, तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

lalkuan assembly
लालकुआं विधानसभा सीट
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 11:46 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तैयारियां जोरों पर है. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसे में नैनीताल जनपद की लालकुआं विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है, सैन्य बहुल्य आबादी कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह विधानसभा सीट महत्वपूर्ण है. वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से नवीन दुम्का यहां के विधायक हैं. नवीन दुम्का ने 2017 में कई ऐसे वादे किए जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं. तो आइये जानते हैं विधायक को लेकर क्या सोचती है यहां की जनता?

नवीन दुम्का साल 2017 के चुनाव में प्रदेश में सबसे ज्यादा ज्यादा मतों से जीतने वाले दूसरे विधायक बने थे. जिन्होंने 28 हजार मतों से जीत हासिल की थी. यहां तक कि नवीन दुम्का विधायक निधि खर्च करने वाले प्रदेश के पहले विधायक भी हैं. जिन्होंने अपनी विधायक निधि 100% खर्च किया है. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनता की कई ऐसी मूलभूत सुविधाएं थी जिनको विधायक ने दूर करने की कोशिश की है. सबसे बड़ा संकट यहां पर पेयजल समस्या थी, जिसको विधायक ने पूरा करने का पूरा प्रयास किया है लेकिन विधायक ने जिन वादों को लेकर 2017 का चुनाव लड़ा था उसमें कई ऐसे वादे हैं जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में इस बार बीजेपी की राह आसान नहीं लग रहे हैं.

लालकुआं विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट.

साल 2012 में धारी विधानसभा को खत्म कर 56 लालकुआं विधानसभा बनाया गया. जहां पहली बार हल्द्वानी के रहने वाले गोविंद सिंह बिष्ट विधायक बने और प्रदेश में शिक्षा मंत्री बने. लेकिन लालकुआं में उनकी स्थिति ठीक नहीं होने पर उन्होंने अपनी सीट बदलते हुए भीमताल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. जहां वह चुनाव हार गए. 2017 में भगत सिंह कोश्यारी के करीबी और आरएसएस से ताल्लुक रखने वाले नवीन दुम्का को बीजेपी ने टिकट दिया और नवीन दुमका 44,293 मत पाते हुए अपने प्रतिद्वंदी तत्कालीन मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल को करीब 28, 000 मतों से हराया था जहां दुर्गापाल को 17,185 मत मिले थे.

सालों से लंबित है राजस्व ग्राम की मांग: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ा मुद्दा बिन्दुखत्ता गांव का है. बिंदुखत्ता प्रदेश का सबसे बड़ा गांव है. यहां करीब 55,000 मतदाता अकेले इस गांव में रहते हैं. सैन्य बाहुल्य इस गांव के हर परिवार में एक व्यक्ति सेना से जुड़ा हुआ है. इस गांव के लोग पिछले 45 साल से राजस्व गांव की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों ने राजस्व गांव को लेकर बारी बारी से जनता के बीच जाकर उनको राजस्व गांव बनाए जाने का वादा कर सत्ता में राज किया है. लेकिन आज भी यहां के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल राजस्व गांव के मुद्दे पर चुनाव जीते थे लेकिन राजस्व गांव नहीं बनाने पर उनको हार का मुंह देखना पड़ा था.

अधर में लटकी है मुख्यमंत्री की घोषणाएं: इसके अलावा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी शहर से लगा हुआ विधानसभा है. हल्द्वानी शहर की आईएसबीटी का निर्माण, इंटरनेशनल जू गौलापार बनना था, जिसका 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लोकार्पण भी किया लेकिन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में योजनाएं बंद कर दी गई. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण अधर में है. जो पिछले 6 सालों से निर्माण चल रहा है जो लालकुआं से हल्द्वानी के बीच चलने वाले राहगीरों और पर्यटकों के लिए मुसीबत बन रहा है.

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या सिंचाई और पेयजल की थी लेकिन वर्तमान विधायक ने इस समस्या को दूर करने का काम किया है. जहां जगह-जगह हैंडपंप और ट्यूबवेल के माध्यम से लोगों को पानी उपलब्ध कराने का काम किया है.

पढ़ें: आज 69 विधानसभाओं से वर्चुअली जुडे़ंगे CM धामी, सरकार की उपलब्धियों की देंगे जानकारी

विधायक निधि शत प्रतिशत खर्च: विधायक नवीन दुमका ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक निधि का शत प्रतिशत पैसा खर्च किया है और जनता की सभी मूलभूत सुविधाएं को पूरा किया है. उन्होंने राजस्व गांव के मसले पर बोलते हुए कहा कि फॉरेस्ट लैंड के चलते राजस्व गांव बनाने में अड़चन आ रही है. इसको लेकर वह शासन स्तर तक कार्रवाई कर चुके हैं लेकिन बिंदुखत्ता गांव के प्रत्येक व्यक्ति को उनकी सभी मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य उपलब्ध कराया गया है.

विधायक दुमका का कहना है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक सड़क और पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है. लालकुआं विधानसभा में वर्तमान समय में 1,21,106 मतदाता हैं जिसमें से 63,679 पुरुष जबकि 57,427 महिलाएं हैं.

सीट एक दावेदार कई: लालकुआं विधानसभा सीट से इस बार दोनों पार्टियों के लिए राह आसान नहीं है. नवीन दुमका जहां वर्तमान विधायक हैं वहीं बीजेपी से आधा दर्जन अन्य लोग भी इस सीट से दावेदारी कर चुके हैं. जिसमें पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व चेयरमैन, बीजेपी कुमाऊं मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे दीपेंद्र कोशियारी दावेदारी कर चुके हैं और इन दिनों अपने अपने पक्ष में प्रचार भी कर रहे हैं.

पढ़ें: उत्तरकाशी में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, केदारनाथ आपदा-PM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को घेरा

वहीं, कांग्रेस से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, एआईसीसी के सदस्य हरेंद्र बोरा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बिना जोशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, सहित आधा दर्जन से अधिक दावेदार कांग्रेस के हैं जो अपने अपने पक्ष में प्रचार कर रहे हैं लेकिन दोनों पार्टियों के हाईकमान तीन दावेदारों पर अपना भरोसा जताते हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

ईटीवी भारत की टीम ने लालकुआं की जनता के मूड जाना. मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र का विधायक वो बने जो विकास करें, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान विधायक गांवों के सड़कों का निर्माण नहीं करवा पाए. लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तैयारियां जोरों पर है. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसे में नैनीताल जनपद की लालकुआं विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है, सैन्य बहुल्य आबादी कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह विधानसभा सीट महत्वपूर्ण है. वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से नवीन दुम्का यहां के विधायक हैं. नवीन दुम्का ने 2017 में कई ऐसे वादे किए जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं. तो आइये जानते हैं विधायक को लेकर क्या सोचती है यहां की जनता?

नवीन दुम्का साल 2017 के चुनाव में प्रदेश में सबसे ज्यादा ज्यादा मतों से जीतने वाले दूसरे विधायक बने थे. जिन्होंने 28 हजार मतों से जीत हासिल की थी. यहां तक कि नवीन दुम्का विधायक निधि खर्च करने वाले प्रदेश के पहले विधायक भी हैं. जिन्होंने अपनी विधायक निधि 100% खर्च किया है. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनता की कई ऐसी मूलभूत सुविधाएं थी जिनको विधायक ने दूर करने की कोशिश की है. सबसे बड़ा संकट यहां पर पेयजल समस्या थी, जिसको विधायक ने पूरा करने का पूरा प्रयास किया है लेकिन विधायक ने जिन वादों को लेकर 2017 का चुनाव लड़ा था उसमें कई ऐसे वादे हैं जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में इस बार बीजेपी की राह आसान नहीं लग रहे हैं.

लालकुआं विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट.

साल 2012 में धारी विधानसभा को खत्म कर 56 लालकुआं विधानसभा बनाया गया. जहां पहली बार हल्द्वानी के रहने वाले गोविंद सिंह बिष्ट विधायक बने और प्रदेश में शिक्षा मंत्री बने. लेकिन लालकुआं में उनकी स्थिति ठीक नहीं होने पर उन्होंने अपनी सीट बदलते हुए भीमताल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. जहां वह चुनाव हार गए. 2017 में भगत सिंह कोश्यारी के करीबी और आरएसएस से ताल्लुक रखने वाले नवीन दुम्का को बीजेपी ने टिकट दिया और नवीन दुमका 44,293 मत पाते हुए अपने प्रतिद्वंदी तत्कालीन मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल को करीब 28, 000 मतों से हराया था जहां दुर्गापाल को 17,185 मत मिले थे.

सालों से लंबित है राजस्व ग्राम की मांग: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ा मुद्दा बिन्दुखत्ता गांव का है. बिंदुखत्ता प्रदेश का सबसे बड़ा गांव है. यहां करीब 55,000 मतदाता अकेले इस गांव में रहते हैं. सैन्य बाहुल्य इस गांव के हर परिवार में एक व्यक्ति सेना से जुड़ा हुआ है. इस गांव के लोग पिछले 45 साल से राजस्व गांव की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों ने राजस्व गांव को लेकर बारी बारी से जनता के बीच जाकर उनको राजस्व गांव बनाए जाने का वादा कर सत्ता में राज किया है. लेकिन आज भी यहां के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल राजस्व गांव के मुद्दे पर चुनाव जीते थे लेकिन राजस्व गांव नहीं बनाने पर उनको हार का मुंह देखना पड़ा था.

अधर में लटकी है मुख्यमंत्री की घोषणाएं: इसके अलावा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी शहर से लगा हुआ विधानसभा है. हल्द्वानी शहर की आईएसबीटी का निर्माण, इंटरनेशनल जू गौलापार बनना था, जिसका 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लोकार्पण भी किया लेकिन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में योजनाएं बंद कर दी गई. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निर्माण अधर में है. जो पिछले 6 सालों से निर्माण चल रहा है जो लालकुआं से हल्द्वानी के बीच चलने वाले राहगीरों और पर्यटकों के लिए मुसीबत बन रहा है.

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या सिंचाई और पेयजल की थी लेकिन वर्तमान विधायक ने इस समस्या को दूर करने का काम किया है. जहां जगह-जगह हैंडपंप और ट्यूबवेल के माध्यम से लोगों को पानी उपलब्ध कराने का काम किया है.

पढ़ें: आज 69 विधानसभाओं से वर्चुअली जुडे़ंगे CM धामी, सरकार की उपलब्धियों की देंगे जानकारी

विधायक निधि शत प्रतिशत खर्च: विधायक नवीन दुमका ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक निधि का शत प्रतिशत पैसा खर्च किया है और जनता की सभी मूलभूत सुविधाएं को पूरा किया है. उन्होंने राजस्व गांव के मसले पर बोलते हुए कहा कि फॉरेस्ट लैंड के चलते राजस्व गांव बनाने में अड़चन आ रही है. इसको लेकर वह शासन स्तर तक कार्रवाई कर चुके हैं लेकिन बिंदुखत्ता गांव के प्रत्येक व्यक्ति को उनकी सभी मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य उपलब्ध कराया गया है.

विधायक दुमका का कहना है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक सड़क और पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है. लालकुआं विधानसभा में वर्तमान समय में 1,21,106 मतदाता हैं जिसमें से 63,679 पुरुष जबकि 57,427 महिलाएं हैं.

सीट एक दावेदार कई: लालकुआं विधानसभा सीट से इस बार दोनों पार्टियों के लिए राह आसान नहीं है. नवीन दुमका जहां वर्तमान विधायक हैं वहीं बीजेपी से आधा दर्जन अन्य लोग भी इस सीट से दावेदारी कर चुके हैं. जिसमें पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व चेयरमैन, बीजेपी कुमाऊं मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे दीपेंद्र कोशियारी दावेदारी कर चुके हैं और इन दिनों अपने अपने पक्ष में प्रचार भी कर रहे हैं.

पढ़ें: उत्तरकाशी में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, केदारनाथ आपदा-PM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को घेरा

वहीं, कांग्रेस से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, एआईसीसी के सदस्य हरेंद्र बोरा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बिना जोशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, सहित आधा दर्जन से अधिक दावेदार कांग्रेस के हैं जो अपने अपने पक्ष में प्रचार कर रहे हैं लेकिन दोनों पार्टियों के हाईकमान तीन दावेदारों पर अपना भरोसा जताते हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

ईटीवी भारत की टीम ने लालकुआं की जनता के मूड जाना. मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र का विधायक वो बने जो विकास करें, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान विधायक गांवों के सड़कों का निर्माण नहीं करवा पाए. लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.