हल्द्वानी: रक्षाबंधन और बकरीद का त्योहार नजदीक है. ऐसे में पर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कोरोनाकाल में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सही तरीके से पालन हो इसके लिए पुलिस पहले से ही सख्त है. साथ ही त्योहारों को लेकर लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रही है.
पुलिस ने सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर त्योहार को भाईचारा और हर्ष उल्लास के साथ मनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस ने बकरीद पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही कुर्बानी करने की अपील की है. एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने कहा है कि बकरीद के मौके पर मस्जिदों में 5 लोगों से अधिक व्यक्ति नमाज नहीं पढ़ सकते हैं. एसएसपी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर कहा है कि बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण घरों के अंदर ही मनाएं. साथ ही ईद की नमाज घरों में ही अदा करें.
ये भी पढ़ें: मानव पर कोविड-19 के टीके के अंतिम चरण का परीक्षण, भारत में भी तैयारी पूरी
एसएसपी ने कहा है कि बकरीद के मौके पर कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही जानवरों की कुर्बानी दें. जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार खुले में कोई भी व्यक्ति कुर्बानी नहीं करेगा. पर्व पर कुर्बानी घरों के अंदर ही कर सकेंगे. एसएसपी ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान किसी के द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही त्योहार मनाने की अपील की.