हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा में सोमवार को जमीन के विवाद में फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक और दो तमंचे बरामद हुए हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जमीन के विवाद में हुई फायरिंग: एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को कुसुमखेड़ा में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी. तभी एक पक्ष शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह और अमिताभ सिंह द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में दूसरे पक्ष के 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए अभी असलहों को बरामद कर लिया गया है.
पंजाब से लाए थे अवैध असलहे: पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है. वहीं बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जहां पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है तो वहीं अवैध असलहे पंजाब से हल्द्वानी तक कैसे पहुंच गए. आरोपी ने बताया है कि हथियारों को पंजाब से लेकर आए थे. एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को दी गई है.