ETV Bharat / city

फायरिंग से हल्द्वानी को दहलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से लाए थे अवैध हथियार

सोमवार को प्रॉपर्टी विवाद में हल्द्वानी को दहलाने वाले तीनों लोग आज गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक और दो तमंचे बरामद हुए हैं. सोमवार को हुई फायरिंग में चार लोग घायल हुए थे. उधर पुलिस पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि कैसे चुनाव आचार संहिता के बावजूद पंजाब से अवैध हथियार हल्द्वानी पहुंचे.

Firing in Haldwani
हल्द्वानी में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 1:55 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा में सोमवार को जमीन के विवाद में फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक और दो तमंचे बरामद हुए हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जमीन के विवाद में हुई फायरिंग: एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को कुसुमखेड़ा में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी. तभी एक पक्ष शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह और अमिताभ सिंह द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में दूसरे पक्ष के 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए अभी असलहों को बरामद कर लिया गया है.

फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
फायरिंग में चार लोग घायल हुए थे: बिलासपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले गुरदेव सिंह की कुसुमखेड़ा जगदेवपुर में 45 स्क्वायर फीट जमीन है. गुरदेव सिंह जमीन बेचने को लेकर कुछ प्रॉपर्टी डीलर साथ लेकर आया था. यहां शमशेर सिंह से विवाद हो गया. शमशेर सिंह ने अपने साथियों के साथ अवैध असलहों से फायरिंग कर दी थी, जिसमें चार प्रॉपर्टी डीलर घायल हो गए थे.ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद में फायरिंग, चार लोग घायल, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पंजाब से लाए थे अवैध असलहे: पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है. वहीं बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जहां पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है तो वहीं अवैध असलहे पंजाब से हल्द्वानी तक कैसे पहुंच गए. आरोपी ने बताया है कि हथियारों को पंजाब से लेकर आए थे. एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को दी गई है.

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा में सोमवार को जमीन के विवाद में फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक और दो तमंचे बरामद हुए हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जमीन के विवाद में हुई फायरिंग: एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को कुसुमखेड़ा में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी. तभी एक पक्ष शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह और अमिताभ सिंह द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में दूसरे पक्ष के 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए अभी असलहों को बरामद कर लिया गया है.

फायरिंग करने वाले गिरफ्तार
फायरिंग में चार लोग घायल हुए थे: बिलासपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले गुरदेव सिंह की कुसुमखेड़ा जगदेवपुर में 45 स्क्वायर फीट जमीन है. गुरदेव सिंह जमीन बेचने को लेकर कुछ प्रॉपर्टी डीलर साथ लेकर आया था. यहां शमशेर सिंह से विवाद हो गया. शमशेर सिंह ने अपने साथियों के साथ अवैध असलहों से फायरिंग कर दी थी, जिसमें चार प्रॉपर्टी डीलर घायल हो गए थे.ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद में फायरिंग, चार लोग घायल, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पंजाब से लाए थे अवैध असलहे: पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है. वहीं बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि जहां पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है तो वहीं अवैध असलहे पंजाब से हल्द्वानी तक कैसे पहुंच गए. आरोपी ने बताया है कि हथियारों को पंजाब से लेकर आए थे. एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.