हल्द्वानी: नैनीताल सासंद अजय भट्ट संसद में लगातार पहाड़ के मुद्दों को उठाने का काम कर रहे हैं. गुरुवार को भी भट्ट ने संसद में वर्ष 2019 -20 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रण अधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा और मतदान के दौरान सरकार की कई रेल परियोजनाओं पर गहनता से अपना पक्ष रखा. इस दौरान अजय भट्ट ने उत्तराखंड के लिए कई रेल परियोजनाओं के लिए सदन में मांग उठाई.
नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने संसद में वर्ष 2019 -20 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणअधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार रेल क्षेत्र में लगातार नए आयाम हासिल कर रही है. अजय भट्ट ने कहा कि पहले की तुलना में रेल हादसों में काफी कमी आई है. हर स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही भट्ट ने उत्तराखंड के लिए कई रेल परियोजनाओं के लिए भी सदन में चर्चा की.
संसद में अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने के उद्देश्य से वहां रेल परियोजना की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रामनगर से चौखुटिय- कर्ण प्रयाग होते हुए गैरसैंण तक रेल लाइन की आवश्यकता है. इसके अलावा उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन, काशीपुर-जसपुर-धामपुर रेल मार्ग की भी मांग रखी. भट्ट ने सदन में रीठा साहिब तक ट्रेन चलाये जाने की मांग भी उठाई.
सदन में चर्चा के दौरान अजय भट्ट ने बताया कि चार धाम रेल परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने धन का आवंटन कर दिया है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. जिससे चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा.