हल्द्वानी: आज उत्तराखंड का पर्यावरण संरक्षण का प्रमुख पर्व हरेला है. उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को लोग धूमधाम से मना रहे हैं. वहीं हल्दुचौड़ स्थित आईटीबीपी के हिमवीरों ने पौध लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. इस मौके पर लालकुआं विधायक नवीन दुमका ने आईटीबीपी के जवानों के साथ वृक्षारोपण किया. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की.
हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित आइटीबीपी परिसर में आज आईटीबीपी के जवानों ने फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. इस मौके पर आइटीबीपी के कमांडेंट मुकेश यादव ने जवानों और अन्य लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने की अपील की. इस दौरान कमांडर मुकेश यादव ने बताया कि आईटीबीपी कैंपस और उसके आसपास के इलाकों में करीब 6 हजार पौधों के वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा ने पेड़ लगाए जा सके. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवान अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वृक्षारोपण कर रहे हैं. इसमें स्थानीय जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: आज है पर्यावरण के संरक्षण का पर्व हरेला
वहीं लालकुआं विधायक नवीन दुमका ने भी आईटीबीपी के जवानों के साथ वृक्षारोपण कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने कीअपील की. साथ ही कहा कि आइटीबीपी के जवान हर मौके पर अपना बड़ा योगदान देते हैं. ऐसे में उनका वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश देना सराहनीय पहल है.