हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिंदुखत्ता इलाके में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसी कड़ी में वन विभाग और लालकुआं कोतवाली की संयुक्त टीम ने मंगलवार को देर रात छापेमारी की. इस दौरान संयुक्त टीम ने एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जबकि खनन माफिया भागने में कामयाब रहे.
पढ़ें:मोदी-शाह को जिंदा नहीं देखना चाहता था कांग्रेस परिवार- बाबा रामदेव
वहीं, इस पूरे मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
मंगलवार को देर रात भी एक जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जबकि मौके से खनन माफिया वाहन छोड़ भागने में कामयाब हो गए. पुलिस फरार खनन माफिया की तलाश में जुटी हुई है.