हल्द्वानी: आधुनिकता और भागदौड़ भरी जिंदगी लोगों के सेहत पर भारी पड़ रही है. दिनों-दिन दिल की बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते आए दिन मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है. वहीं, शहर के सुशीला तिवारी और बेस हॉस्पिटल में हार्ट सर्जन के नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है. कुमाऊं के सुदूर अंचल से आने वाले मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.
बता दें कि इन दिनों बड़ी संख्या में दिल के मरीज शहर के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल में रोजाना 250 से 300 मरीजों की ओपीडी होती है. जिनमें रोजाना 15 से 20 हार्ट पेशेंट होते हैं. लेकिन सरकारी अस्पतालों में ना ही हार्ट के डाक्टर हैं और ना ही सर्जन, जिसके चलते मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं, जहां उनकी जेब जमकर काटी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में इको जांच करीब 1000 रुपये, इंज्योग्राफी 25000 और हार्ट में स्टंट डालने के डेढ़ लाख रुपए वसूले जाते हैं. वहीं ओपन हार्ट सर्जरी दो लाख से तीन लाख रुपए में की जाती है. एसे में गरीब मरीजों के लिए इलाज कराना मुश्किल हो जाता है. शहर के निजी हार्ट स्पेशलिस्ट अस्पताल आयुष्मान योजना से बाहर हैं, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़े: जांबाज गब्बर सिंह नेगी की वीरता की कहानी, जर्मन सेना से लोहा लेते हुए 20 साल की अल्पायु में हो गये थे शहीद
वहीं बेस अस्पताल के सीएमएस एस के शाह ने बताया कि हार्ट पेशेंट के मरीज सरकारी अस्पताल में आते हैं, लेकिन उनके इलाज के लिए कोई भी कॉर्डियोलॉजिस्ट या सर्जन नहीं है. जिसके चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया जाता है.