हल्द्वानी: दशहरे के मौके पर जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में हल्द्वानी में भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है. रामलीला के नौवें दिन मेघनाथ संवाद और राम-कुंभकरण संवाद का दर्शकों ने खूब आनंद लिया. वहीं मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण के मूर्छित होने पर दर्शको के आंसू छलक गए.
आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित प्राचीन रामलीला में मेघनाथ संवाद और कुंभकरण संवाद और लक्ष्मण शक्ति की सुंदर प्रस्तुति की गई. लक्ष्मण-मेघनाथ के युद्ध पर लोगों ने खूब तालियां बजाई. इस दौरान मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच हुए युद्ध में लक्ष्मण के मूर्छित हो जाने पर दर्शकों के आंसू छलक गए. इसके अलावा हनुमान का संजीवनी बूटी लाना भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.
पढ़ें: कांग्रेस के बागियों ने बीजेपी की नाक में किया दम, आखिर बागावत करने को क्यों आमादा हैं बागी?
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भद्रकाली मंदिर समिति बागेश्वर के अध्यक्ष पंडित योगेश पंत ने नौवें दिन की रामलीला का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने असत्य पर सत्य की जीत का सीख बताते हुए सभी को श्री राम के आदर्शों और उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आवाहन किया.