हल्द्वानी: शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरा नगर पुलिस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर ड्यूटी के दौरान शराब पीकर साथी सिपाहियों के साथ गाली गलौज करने का आरोप था. पूरे मामले में जांच के बाद एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने हीरा नगर पुलिस चौकी प्रभारी ललित कुमार पांडे को लाइन हाजिर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि हीरा नगर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित कुमार पांडे सोमवार दोपहर शराब पीकर चौकी पहुंच गए. साथी सिपाहियों पर रौब गालिब करते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया. चौकी में मौजूद सिपाहियों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो ललित उग्र होकर गाली गलौज के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. इसके बाद साथी सिपाहियों ने इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी.
आनन-फानन में चौकी प्रभारी ललित कुमार पांडे का मेडिकल कराया गया. चौकी प्रभारी द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की जानकारी एसएसपी को भी मिली. जिसके बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी भूपेंद्र धोनी को सौंप दी. जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसपी पंकज भट्ट ने चौकी प्रभारी ललित पांडे को लाइन हाजिर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में नेपाली मूल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की जरूरत है. शराब पीकर इस तरह से हंगामा करना पुलिस की छवि को भी खराब करता है. ऐसे में ललित पांडे के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है.