हल्द्वानी: उत्तराखंड के जंगलों में लगातार आग धधक रही है. नैनीताल जिले के कई जंगलों में अभी भी आग लगी हुई है. जबकि कई स्थानों पर आग पर काबू पा लिया गया है. वन विभाग और अग्निशमन विभाग दोनों आग बुझाने के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. जिसके चलते अब अग्निशमन विभाग आग बुझाने के दौरान हुए खर्चे को वन विभाग से वसूलने जा रहा है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार का कहना है कि अग्निशमन विभाग का अपना कुछ दायरा होता है. जंगलों में आग की घटनाओं के दौरान विभाग को ज्यादा खर्च उठाना पड़ रहा है. जिसके चलते अग्निशमन विभाग ने वन विभाग को आग बुझाने के दौरान हुए खर्चे का नोटिस जारी कर दिया है. जिससे कि राजस्व में भी इजाफा हो सके.
पढ़ें: जूनियर ट्रैफिक फोर्स यातायात पर रखेगी नजर, लोगों को पढ़ाएगी नियमों का पाठ
वहीं, संजीवा कुमार ने कहा कि जंगलों में आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग लगातार काम कर रहा है. जहां तक उनकी पाइपलाइन या गाड़ी जा सकती है, वहां तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसके चलते वन विभाग ने ये निर्णय लिया है.