ETV Bharat / city

हल्द्वानी में 100 करोड़ की लागत से खुलेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा - Center for Empowerment of Persons with Disabilities in Haldwani

हल्द्वानी में 100 करोड़ की लागत से दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र बनेगा. जिसके लिए करीब 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. जमीन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा गया है.

divyangjan-empowerment-center-will-open-in-haldwani-at-a-cost-of-100-crores
हल्द्वानी में 100 करोड़ की लागत से खुलेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 4:32 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा केंद्र की मोदी सरकार बेहतर काम कर रही है. जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश के दिव्यांगजनों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार से हल्द्वानी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र खोलने की प्रपोजल तैयार कर केंद्र को भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गई है.

उन्होंने बताया करीब 100 करोड़ की लागत से दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र हल्द्वानी में खोला जाएगा. जिसके लिए करीब 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. जमीन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा जब तक जमीन नहीं उपलब्ध हो जाती, तब तक अस्थाई तौर पर भी सरकार किराए पर भवन लेकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र की शुरुआत करेगी. दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र में सभी प्रकार के दिव्यांगों को उसमें रहने खाने के साथ-साथ बेहतर उपचार और शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कि दिव्यांगों को भी समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.

हल्द्वानी में 100 करोड़ की लागत से खुलेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र

पढ़ें- सीएम धामी बोले- युवाओं के लिए काम कर रही सरकार, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

हरीश रावत को दी नसीहत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने न्यूज़ चैनलों के सर्वे में खुद को लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताए जाने के बयान पर अजय भट्ट ने हरीश रावत को नसीहत दी है. अजय भट्ट ने कहा उनकी पार्टी में ही उनके लोग उनका नाम लेना नहीं चाहते हैं लिहाजा पहले वह अपने ही लोगों से बात करें. हरीश रावत के कई ऐसे वीडियो हैं जो भ्रष्टाचार से घिरे हुए हैं. भाजपा को किसी सर्वे से दिक्कत नहीं है.

लेकिन हरीश रावत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तरह तरह की बयानबाजी कर रहे, जो लोकतंत्र में ठीक नहीं है. अजय भट्ट ने कहा है 2022 में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 60 से अधिक सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.

पढ़ें- CM धामी का ये अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा! जवानों के लिए गाया ये गढ़वाली गाना

जमरानी बांध पर क्या बोले अजय भट्ट: पिछले 40 सालों से लंबित पड़े जमरानी बांध परियोजना के मामले पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा जमरानी बांध बनाने की आगे की प्रक्रिया चल रही है. केवल वहां के लोगों के विस्थापन के चलते काम रुका हुआ है. जैसे ही वहां के ग्रामीणों का विस्थापन हो जाता है तुरंत जमरानी बांध का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. अभी बाधा केवल लोगों के विस्थापन को लेकर है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत चल रही है.

हल्द्वानी: नैनीताल लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा केंद्र की मोदी सरकार बेहतर काम कर रही है. जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश के दिव्यांगजनों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार से हल्द्वानी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र खोलने की प्रपोजल तैयार कर केंद्र को भेजा गया था, जिसकी मंजूरी मिल गई है.

उन्होंने बताया करीब 100 करोड़ की लागत से दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र हल्द्वानी में खोला जाएगा. जिसके लिए करीब 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. जमीन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा जब तक जमीन नहीं उपलब्ध हो जाती, तब तक अस्थाई तौर पर भी सरकार किराए पर भवन लेकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र की शुरुआत करेगी. दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र में सभी प्रकार के दिव्यांगों को उसमें रहने खाने के साथ-साथ बेहतर उपचार और शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. जिससे कि दिव्यांगों को भी समाज के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.

हल्द्वानी में 100 करोड़ की लागत से खुलेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र

पढ़ें- सीएम धामी बोले- युवाओं के लिए काम कर रही सरकार, रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

हरीश रावत को दी नसीहत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने न्यूज़ चैनलों के सर्वे में खुद को लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताए जाने के बयान पर अजय भट्ट ने हरीश रावत को नसीहत दी है. अजय भट्ट ने कहा उनकी पार्टी में ही उनके लोग उनका नाम लेना नहीं चाहते हैं लिहाजा पहले वह अपने ही लोगों से बात करें. हरीश रावत के कई ऐसे वीडियो हैं जो भ्रष्टाचार से घिरे हुए हैं. भाजपा को किसी सर्वे से दिक्कत नहीं है.

लेकिन हरीश रावत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तरह तरह की बयानबाजी कर रहे, जो लोकतंत्र में ठीक नहीं है. अजय भट्ट ने कहा है 2022 में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. 60 से अधिक सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.

पढ़ें- CM धामी का ये अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा! जवानों के लिए गाया ये गढ़वाली गाना

जमरानी बांध पर क्या बोले अजय भट्ट: पिछले 40 सालों से लंबित पड़े जमरानी बांध परियोजना के मामले पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा जमरानी बांध बनाने की आगे की प्रक्रिया चल रही है. केवल वहां के लोगों के विस्थापन के चलते काम रुका हुआ है. जैसे ही वहां के ग्रामीणों का विस्थापन हो जाता है तुरंत जमरानी बांध का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. अभी बाधा केवल लोगों के विस्थापन को लेकर है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत चल रही है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.