हल्द्वानी: प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू ने अभी भी हाहाकार मचा रखा है. अभी तक सरकारी आंकड़ों में हल्द्वानी में 2100 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टी हुई है. जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू अब महामारी का रूप ले चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और उनके अधिकारी अपना दायित्व निभाने से बच रहे हैं. हालांकि मेडिकल एसोसिएशन हल्द्वानी में 20 हजार से अधिक लोगों में डेंगू के लक्षण पाए जाने का दावा कर रहा है.
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर बिफरा विपक्ष, CM त्रिवेंद्र पर साधा निशाना
जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीज लगातार भर्ती हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर काबू पाने का लाख दावा करे, लेकिन हकीकत यही है कि डेंगू अभी भी काबू से बाहर है. वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल के मुताबिक डेंगू के मरीजों में पिछले दिनों की अपेक्षा गिरावट आई है.
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही डेंगू पर नियंत्रण पा लिया जाएगा. डेंगू से निपटने में नाकाम रहे राज्य सरकार के खिलाफ स्थानीय लोग लगातार प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों की सरकार से डेंगू पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग है.