हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने में कुछ ही घंटे बचे हैं. कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला कल हो जाएगा. लेकिन जनता की नजरों में हरीश रावत प्रदेश के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवारों में से एक हैं. एक सप्ताह के भीतर गूगल पर सर्च किए जाने वाले प्रदेश के नेताओं में हरीश रावत सबसे आगे हैं. गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने हरीश रावत को सर्च किया है, जबकि अजय भट्ट को सबसे कम लोगों ने सर्च किया है.
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने पर हरीश रावत उत्साहित हैं और प्रदेश सरकार को नसीहत भी दिया है.14 मई से लेकर 21 मई तक उत्तराखंड के लोगों ने गूगल पर प्रदेश के उम्मीदवारों को सर्च किया है. सबसे ज्यादा 91% हरीश रावत को सर्च किया गया है, जबकि रमेश पोखरियाल निशंक दूसरे स्थान पर हैं. बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को 9% लोगों ने सर्च किया है.
हरीश रावत अपने आप को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने में नंबर-1 बनते ही बीजेपी को नसीहत भी दे डाली. हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह और मोदी सरकार उत्तराखंडियत को जितना कुचलेंगे उतना ही लोग उनको सर्च करेंगे. उन्होंने कहा कि एकमात्र मैं दिखाई दे रहा हूं जो बख्तरबंद और तलवार धारण कर निकला हूं और बीजेपी से मुकाबला कर रहा हूं.
नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट का कहना है कि गूगल सर्च में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. गूगल किसी को 100 परसेंट दिखाता है तो किसी को जीरो परसेंट दिखाता है, लेकिन चुनाव मैदान में वह सबसे आगे हैं.