हल्द्वानी: समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति घोटाला मामले में नैनीताल पुलिस ने एक और संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. नैनीताल पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाला मामले में यह दूसरा मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित संतोष प्राइवेट आईटीआई छुटमलपुर और पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर पर मुकदमा दर्ज किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी. जिसके बाद एसआईटी ने इन छात्रवृत्ति के लाभार्थियों की सूची का भौतिक रुप से सत्यापन किया. इस दौरान किसी भी लाभार्थी की ओर से संतोष प्राइवेट आईटीआई में शिक्षा ग्रहण करना और छात्रवृत्ति प्राप्त किया जाना नहीं पाया गया.
यह भी पढ़ें: 'बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ' अभियान के तहत पोस्टर किया लॉन्च
इस पूरे मामले में आरटीआई प्रबंधक और पंजाब नेशनल बैंक की मिलीभगत से पूरा फर्जीवाड़ा किया गया. जिसके बाद मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. आईटीआई के द्वारा साल 2014 में कुछ लोगों को डिग्री और छात्रवृत्ति मिलने के झूठे आश्वासन देकर उनके अभिलेख प्राप्त किए गए.
जिसके बाद छात्रों को डिग्री और छात्रवृत्ति दोनों ही नहीं मिली. आईटीआई के प्रबंधक ने नैनीताल के रामनगर क्षेत्र के छात्रों को चिह्नित कर उनका डाटा प्राप्त किया. वहीं,19 छात्रों के नाम पर 7 लाख 84 हजार का छात्रवृत्ति घोटाला किया गया है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.