ETV Bharat / city

BJP ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'छलिया', घोषणाओं पर कसा तंज

अरविंद केजरीवाल के घोषणा पर बीजेपी महामंत्री सुरेश भट्ट ने हमला बोला है. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 9:58 PM IST

bjp-general-secretary-suresh-bhatt-attacked-arvind-kejriwals-announcements
बीजेपी महामंत्री ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'छलिया'

हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हल्द्वानी दौरे के बाद कांग्रेस और बीजेपी में सियासी हलचल मची हुई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. सुरेश भट्ट ने कहा अरविंद केजरीवाल केवल छलावा करने का काम कर रहे हैं. वे लोक लुभावन घोषणाएं कर उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा 'न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी' अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आएंगे न, घोषणा पूरी होंगी. अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 7 सालों में दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. कोई नए स्कूल, फ्लाईओवर, हॉस्पिटल तक नहीं बनाये गये. दिल्ली बरसात में पूरी तरह से डूब चुकी थी. जनता परेशान थी. ऐसे में केजरीवाल को अब डूब मरना चाहिए.

BJP ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'छलिया

पढ़ें- हरीश रावत का 'स्मार्ट' चुनावी वादा, नौजवानों और महिलाओं को 'टेक्नोलॉजिकल नॉलेज' से जोड़ेंगे

सुरेश भट्ट ने कहा यह वही केजरीवाल हैं, जो नया विकल्प देने के नारे के साथ सरकार में आए थे. इन्होंने कहा हम सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे, खर्चा कम करेंगे तमाम तरह के सपने जनता को दिखाये, गाड़ी बंगला नहीं लेने की भी बात कही, मगर आज आप सब देख लीजिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता

सुरेश भट्ट ने कहा केजरीवाल उत्तराखंड में केवल हवा हवाई और जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उत्तराखंड की जनता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आएगी. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता देशभक्त है.

केजरीवाल उत्तराखंड के सैनिकों और उत्तराखंड के अपमान करने का हमेशा काम किया है. केजरीवाल दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने का काम कर रहे हैं. अगर उत्तराखंड में उनकी सरकार बन गई तो उत्तराखंड में भी रोहिंग्याओं को बसाने का काम करेंगे.

पढ़ें- दिल्ली CM केजरीवाल पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बता दें आज हल्द्वानी में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया. इसके साथ ही आप की सरकार आने पर रोजगार ना मिलने तक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. इसके अलावा नौकरियों में उत्तराखंड के लोगों को 80% नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा.

वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से 21 सालों में जो राज्य की दुर्दशा हुई है, उसे 21 महीने में सुधार दूंगा. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा. उत्तराखंड के बच्चों को जॉब पोर्टल के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा

हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हल्द्वानी दौरे के बाद कांग्रेस और बीजेपी में सियासी हलचल मची हुई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. सुरेश भट्ट ने कहा अरविंद केजरीवाल केवल छलावा करने का काम कर रहे हैं. वे लोक लुभावन घोषणाएं कर उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा 'न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी' अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आएंगे न, घोषणा पूरी होंगी. अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 7 सालों में दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. कोई नए स्कूल, फ्लाईओवर, हॉस्पिटल तक नहीं बनाये गये. दिल्ली बरसात में पूरी तरह से डूब चुकी थी. जनता परेशान थी. ऐसे में केजरीवाल को अब डूब मरना चाहिए.

BJP ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'छलिया

पढ़ें- हरीश रावत का 'स्मार्ट' चुनावी वादा, नौजवानों और महिलाओं को 'टेक्नोलॉजिकल नॉलेज' से जोड़ेंगे

सुरेश भट्ट ने कहा यह वही केजरीवाल हैं, जो नया विकल्प देने के नारे के साथ सरकार में आए थे. इन्होंने कहा हम सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे, खर्चा कम करेंगे तमाम तरह के सपने जनता को दिखाये, गाड़ी बंगला नहीं लेने की भी बात कही, मगर आज आप सब देख लीजिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता

सुरेश भट्ट ने कहा केजरीवाल उत्तराखंड में केवल हवा हवाई और जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उत्तराखंड की जनता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आएगी. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता देशभक्त है.

केजरीवाल उत्तराखंड के सैनिकों और उत्तराखंड के अपमान करने का हमेशा काम किया है. केजरीवाल दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने का काम कर रहे हैं. अगर उत्तराखंड में उनकी सरकार बन गई तो उत्तराखंड में भी रोहिंग्याओं को बसाने का काम करेंगे.

पढ़ें- दिल्ली CM केजरीवाल पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बता दें आज हल्द्वानी में अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया. इसके साथ ही आप की सरकार आने पर रोजगार ना मिलने तक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. इसके अलावा नौकरियों में उत्तराखंड के लोगों को 80% नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा.

वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से 21 सालों में जो राज्य की दुर्दशा हुई है, उसे 21 महीने में सुधार दूंगा. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा. उत्तराखंड के बच्चों को जॉब पोर्टल के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा

Last Updated : Sep 19, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.