हल्द्वानी: ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस 9 मरीज मिले हैं, तो वहीं 3 मरीज संदिग्ध है. सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है, जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी 134 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 40 मरीजों की हालत गंभीर है, जबकि 20 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
इसके अलावा अस्पताल में 7 आईसीयू और 302 ऑक्सीजन बेड़ खाली है. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस और कोरना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार काम कर रही है.
हनीवेल कंपनी ने भेजे 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
कोविड की लड़ाई में कॉरपोरेट घरानों से भी मदद जा रही है. बहुराष्ट्रीय कंपनी हनीवेल कॉरपोरेशन ने कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेजे हैं, जो नोडल कार्यालय में पहुंच गए हैं. कोविड नोडल टीम से जुड़े अधिकारी नितेश्वर आनंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीर परिस्थितियों के हनीवेल कंपनी के राकेश स्वामी से संपर्क किया गया, जो हनीवेल के सीएसआर के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने तुरंत रामनगर क्षेत्र के लिए 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेजे हैं.
पढ़ें- मसूरी: वैक्सीनेशन के ज्यादा पैसे वसूल रहा मैक्स अस्पताल, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
इससे पहले कंपनी ने फ्रंटलाइन स्टाफ के लिए n95 मस्क भेजे थे. हनीवेल ऊर्जा, एयरोस्पेस, सेफ्टी सॉल्यूशन आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है. नोडल मैजिस्ट्रेट केसी उनियाल ने बताया कि इससे पहले भी आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने 2 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और अन्य सामान भेजा था.