ETV Bharat / city

दो स्कूली छात्रों समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट  हुआ प्रशासन - हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

थराली में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. 26 अगस्त को स्कूल में छात्रों की कोरोना जांच कराई गई थी.

chamoli
चमोली
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:57 PM IST

थरालीः चमोली के थराली तहसील क्षेत्र में दो स्कूली छात्रों सहित कुल 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को थराली के तलवाड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज में 13 वर्षीय दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कॉलेज प्रधानाचार्य भजन सिंह गड़िया ने बताया कि 26 अगस्त को कॉलेज के छात्र-छात्राओं का कोविड-19 जांच कराई गई थी, जिसमें कॉलेज में अध्ययनरत दो छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने तलवाड़ी चिकित्सालय के साथ ही शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को सूचना दे दी है.

इसके साथ ही कॉलेज को सेनिटाइज करने का काम शुरु हो गया है. इसके अलावा तलवाड़ी में ही एक छात्र के पिता के साथ ही एक अन्य व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना है. लंबे समय बाद अचानक क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के आने से एक बार फिर पिंडर घाटी में कोरोना के प्रति लोगों में दहशत बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 32 नए संक्रमित, 32 ठीक, 321 एक्टिव केस

हल्द्वानी में 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिवः हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 8 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दूसरी तरफ कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बाजारों में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है, जिसके तहत शुक्रवार को प्रशासन ने हल्द्वानी के बाजारों में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की.

थरालीः चमोली के थराली तहसील क्षेत्र में दो स्कूली छात्रों सहित कुल 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को थराली के तलवाड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज में 13 वर्षीय दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कॉलेज प्रधानाचार्य भजन सिंह गड़िया ने बताया कि 26 अगस्त को कॉलेज के छात्र-छात्राओं का कोविड-19 जांच कराई गई थी, जिसमें कॉलेज में अध्ययनरत दो छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने तलवाड़ी चिकित्सालय के साथ ही शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को सूचना दे दी है.

इसके साथ ही कॉलेज को सेनिटाइज करने का काम शुरु हो गया है. इसके अलावा तलवाड़ी में ही एक छात्र के पिता के साथ ही एक अन्य व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना है. लंबे समय बाद अचानक क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के आने से एक बार फिर पिंडर घाटी में कोरोना के प्रति लोगों में दहशत बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 32 नए संक्रमित, 32 ठीक, 321 एक्टिव केस

हल्द्वानी में 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिवः हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 8 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दूसरी तरफ कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बाजारों में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है, जिसके तहत शुक्रवार को प्रशासन ने हल्द्वानी के बाजारों में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.