देहरादून: इन दिनों देशभर में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. दीपिका के जेएनयू में जाने के बाद से ही कई संगठन उनकी फिल्म 'छपाक' का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को इंगेजिंग यंग इंडिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के आह्वान पर कई युवाओं और महिलाओं को एश्ले हॉल स्थित सिनेमाघर में दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' दिखाई गई. आशा मनोरमा डोबरियाल ने खुद 'छपाक' फिल्म के टिकट युवाओं और महिलाओं को सौंपे.
आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिस तरह से दीपिका ने जेएनयू पहुंचकर छात्रों का समर्थन किया वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि वे उनकी इस बहादुरी भरे जज्बे को सलाम करती हैं. मनोरमा ने कहा 'छपाक' की कहानी जिस प्रकार से तेजाब हमले में घायल महिला के जीवन संघर्ष को दर्शाती है, उससे युवाओं और महिलाओं को एक नई प्रेरणा मिलेगी.
पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने CAA के समर्थन में की जनसभा, कहा- कानून का विरोध करने वाले लोग हुए बेनकाब
इस दौरान उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की भी मांग की. उन्होंने कहा आज जो लोग दीपिका पादुकोण की जन्मपत्री को लेकर उसका विरोध कर रहे हैं वे ये भूल रहे हैं कि 2019 के चुनाव में यही अभिनेत्री भाजपा की ब्रांड एंबेसडर थी जो कि भाजपा के पक्ष में वोट मांग रही थी.