हल्द्वानी: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज हल्द्वानी (Tourism Minister Satpal Maharaj in Haldwani) पहुंचे. यहां उन्होंने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं (Satpal Maharaj regarding Chardham travel arrangements) को लेकर बयान दिया. उन्होंने राज्य में चल रही चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बताया. सतपाल महाराज ने कहा कि जिस तरह से कोविड-19 के बाद चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया है, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ लोग चारधाम यात्रा में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार ने अब तक चारधाम यात्रा को बेहतर बनाया है. आगे भी इसे और बेहतर कैसे बनाया जाये इसे लेकर सरकार प्रयास में जुटी हुई है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर घोड़ों से हुए अत्याचार के मामले में सरकार गंभीर है. इसको लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने खुद यात्रा मार्गों पर जाकर जानकारी जुटाई है. इसमें जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में यात्रा के नाम पर जानवरों से इस तरह के अत्याचार की घटनाएं सामने नहीं आएंगी.
पढ़ें- गुप्ता परिवार नहीं मानता कुंभ गाइडलाइन, पुलिस से बोले- तुम्हारे IG हमें भाईजी कहते हैं
चारधाम यात्रा मार्ग पर लगातार बीमारी से लोगों की हो रही मौतों पर सतपाल महाराज ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य में अगर कोई कमी है तो उनको अपने स्वास्थ्य को भी ध्यान रखना चाहिए. सतपाल महाराज ने यात्रियों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अस्वस्थ हैं वह चारधाम यात्रा नहीं करें. डॉक्टरों की सलाह के साथ ही चारधाम की यात्रा करें.
पढ़ें- पूर्व सीएम तीरथ रावत का सरकार को सुझाव, 'चारधाम यात्रियों को हरिद्वार-ऋषिकेश में न रोकें'
कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर सरकार अपने स्तर से काम कर रही है. प्रयास है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से सुचारू किया जा सके. उन्होंने कहा नंदा देवी पर्वत पर पर्वतारोहियों को फिर से भेजे जाने का काम किया जाएगा. पिछले कई सालों से नंदा देवी पर्वत पर पर्वतारोही नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में लोगों को चाहिए कि नंदा देवी पर्वत पर पर्वतारोहण कर वहां पर इकट्ठा हुए कूड़े कचरे को वहां से लेकर आएं इसको भी लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.