देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में 1,521 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग इकाइयों में भर्ती का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार अगले हफ्ते अधीनस्थ चयन सेवा आयोग नई भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है. विज्ञप्ति जारी होते ही नई भर्तियों के लिए आवेदन भरे जाएंगे.
जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कार्यालय में सबसे पहले दस्तावेज सत्यापन के कार्य शुरू हो जाएंगे. तत्पश्चात शारीरिक दक्षता की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएंगी. वहीं, प्रारंभिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद परीक्षाओं की जिम्मेदारी आयोग द्वारा पूरी की जाएगी.
सब इंस्पेक्टर पदों की भी नई भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू: उधर राज्य में पुलिस विभाग की सब-इंस्पेक्टर रैंकर परीक्षा प्रक्रिया को समाप्त कर कैबिनेट द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती नियमावली संशोधन का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है. ऐसे में अब संशोधित नियमावली के अनुसार इस विषय पर शासन से आने वाले मिनट्स मुख्य बिंदुओं के लिखित आदेश का पुलिस मुख्यालय इंतजार कर रहा है. जिसके बाद संशोधित नियमावली के मुताबिक 50 फीसदी वरिष्ठता के आधार पर और 50 प्रतिशत सब-इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती विषय पर रिक्त पदों का अध्याचन खाका तैयार कर उसकी फाइल अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को भेजेगा. जिसके बाद 200 से अधिक सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू होने की संभावनाएं हैं.
पढ़ें- 'शादी के लिए धर्म बदलने वाले हिंदू कर रहे गलती, बच्चों को सिखाएं धर्म संस्कार'
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा अगले 1 सप्ताह से 10 दिनों के भीतर पुलिस कांस्टेबल के 1,521 रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी करने की उम्मीद है. उसके बाद फॉर्म भरने और उसके आगे की प्रक्रिया जिलों में शुरू होगी. दूसरी तरफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया पर नियमावली संशोधन कैबिनेट कर चुकी है. ऐसे में अब शासन द्वारा इस विषय पर आने वाले मिनट मुख्य बिंदुओं के आदेश पर अध्याचन कर अधीनस्थ चयन आयोग को 200 से अधिक सब-इंस्पेक्टर की भर्तियों के लिए अध्याचन पत्र भेजा जाएगा.