ETV Bharat / city

खटीमा गोलीकांड की 27वीं बरसी, राज्य दोलनकारियों ने शहीदों को किया याद - सुरेंद्र कुकरेती

अल्मोड़ा और विकासनगर में खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड की सरकारों को कोसते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का सपना आज भी अधूरा है.

khatima
खटीमा
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:50 PM IST

अल्मोड़ाः खटीमा गोलीकांड की 27वीं बरसी पर अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में पहली शहादत देने वाले खटीमा के शहीदों को याद किया गया. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से गांधी पार्क में खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार पर गैरसैंण में राजधानी बनाने के नाम पर लोगों को छलने का आरोप लगाया.

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड खनन, भू और शराब माफियाओं का स्वर्ग बन गया है. सत्ता में बैठे लोगों को गरीब, बेरोजगारों और आम जनता की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर कांड के हत्यारों को दंडित नहीं करना और राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण न बनाना, राज्य में हताशा और आक्रोश का कारण बन गया है.

पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की अवधारणा साकार तब तक नहीं होगी, जब तक राज्य में कांग्रेस-भाजपा और उनके साझेदार सत्ता में रहेंगे. इन दलों ने उत्तराखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने और लोकतांत्रिक परंपराओं को कलंकित करने वाले तत्वों को खुलेआम संरक्षण दिया है.

ये भी पढ़ेंः खटीमा गोलीकांड के शहीदों को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को पेंशन का ऐलान

विकासनगर में खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलिः विकासनगर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने खटीमा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि राज्य गठन की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे लोगों पर 1 सितंबर 1994 को तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने गोली चलवाई जिसमें 7 आंदोलनकारी शहीद हुए. तब से लेकर आज तक सरकारों का तानाशाहीपूर्ण रवैया कायम है.

अल्मोड़ाः खटीमा गोलीकांड की 27वीं बरसी पर अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में पहली शहादत देने वाले खटीमा के शहीदों को याद किया गया. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से गांधी पार्क में खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार पर गैरसैंण में राजधानी बनाने के नाम पर लोगों को छलने का आरोप लगाया.

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड खनन, भू और शराब माफियाओं का स्वर्ग बन गया है. सत्ता में बैठे लोगों को गरीब, बेरोजगारों और आम जनता की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर कांड के हत्यारों को दंडित नहीं करना और राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण न बनाना, राज्य में हताशा और आक्रोश का कारण बन गया है.

पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की अवधारणा साकार तब तक नहीं होगी, जब तक राज्य में कांग्रेस-भाजपा और उनके साझेदार सत्ता में रहेंगे. इन दलों ने उत्तराखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने और लोकतांत्रिक परंपराओं को कलंकित करने वाले तत्वों को खुलेआम संरक्षण दिया है.

ये भी पढ़ेंः खटीमा गोलीकांड के शहीदों को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को पेंशन का ऐलान

विकासनगर में खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलिः विकासनगर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने खटीमा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि राज्य गठन की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे लोगों पर 1 सितंबर 1994 को तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने गोली चलवाई जिसमें 7 आंदोलनकारी शहीद हुए. तब से लेकर आज तक सरकारों का तानाशाहीपूर्ण रवैया कायम है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.