देहरादून: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड व अरुणाचल प्रदेश के बीच तनुष क्रिकेट अकेडमी में मैच खेला गया. जिसमें उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 48.4 ओवर में 199 रन बनाए. जिसके जवाब में उत्तराखंड की टीम ने उत्तराखंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं, उत्तराखंड की टीम ने अंक तालिका में बढ़त बना ली है.
बता दें कि 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम के करणवीर ने 86 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं, कप्तान उन्मुक्त चंद 79 के स्कोर पर क्रीज पर डटे रहे और उत्तराखंड ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया.
पढ़ें: बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो नहीं लगाने पर BJP विधायक देशराज ने दी FIR करवाने की धमकी
वहीं, अभिमन्यु क्रिकेट अकैडमी में चल रहे मैच में चंडीगढ़ के बल्लेबाज पुदुच्चेरी की आक्रामक गेंदबाजी के सामने जूझते नजर आए. पुदुच्चेरी ने चंडीगढ़ को आठ विकेट से हराया. पुदुच्चेरी ने 152 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर महज 26 ओवर में हासिल कर लिया. इसके साथ ही ग्रुप में उत्तराखंड की टीम ने 14 अंकों के साथ चंडीगढ़ की बराबरी कर ली है. जबकि पुदुच्चेरी 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.