देहरादून: आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी से छात्रों में भारी आक्रोश है. छात्र बीते कई दिनों से परेड ग्राउंड में धरना दे रहे हैं. अब छात्रों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर आई है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि यह सरकार की ज्यादती और अन्याय है कि सरकार आंदोलनरत आयुष छात्रों की मांगों को नहीं सुन रही है.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि छात्र न्यायिक लड़ाई लड़ रहे हैं. उच्च न्यायालय में आंदोलनरत छात्र दो बार अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं. प्रकाश जोशी ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को सड़क पर लड़ने का काम करेगी और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक आयुष छात्रों की मांगों का हल न निकल जाए.
पढ़ें: सफेद चादर से ढकी चोटियों ने बढ़ाई केदार नगरी की खूबसूरती
वहीं, प्रकाश जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत समेत बाबा रामदेव जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों के हैं. जिस कारण सरकार इन आयूष कॉलेजों पर शिकंजा कसने से पीछे हट रही है.