देहरादून: आयुष कॉलेजों में हुई फीस वृद्धि को लेकर अब कांग्रेस पार्टी आर-पार की लड़ाई का मन बना चुकी है. नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशों को लागू न करने की बात को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार के खिलाफ कटाक्ष कर रही है. वहीं, अब कांग्रेस का कहना है कि अगर जल्द ही छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करा पा रही है. सूबे में 13 आयुष कॉलेज हैं. जिसमें से तीन सरकारी है, जबकि अन्य सभी कॉलेज निजी है. निजी कॉलेजों में से एक-एक कॉलेज केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बाबा रामदेव और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का है. लेकिन सरकार आयुष के छात्रों का ख्याल न कर निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों के आगे नतमस्तक है.
पढ़ें: उत्तराखंड: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम, 63 फीसदी सीटों पर जमाया कब्जा
गौरतलब है कि सरकार द्वारा 2015 में जारी किए गए फीस वृद्धि को नैनीताल हाईकोर्ट ने 9 जुलाई 2018 को निरस्त करने के आदेश जारी किया था. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि छात्रों से वसूला गया बढ़ा हुआ शुल्क 14 दिन के अंदर वापस लौटाया जाए. बावजूद इसके निजी आयुष शिक्षण संस्थान छात्रों से बढ़ी हुई फीस वसूल रहा है. जिसको लेकर आयुष छात्र पिछले 35 दिनों से देहरादून में धरने पर बैठे हैं. उनके धरने को अब कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरी तरह समर्थन दिया गया है.